उतरौला (बलरामपुर) विकास खंड उतरौला के ग्राम पंचायत बक्सरिया से चपरवा होते हुए नियामतजोत को जोड़ने वाली 110मीटर आर,सी,सी निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
अखलाक अहमद खां,घिराऊ प्रसाद, मोहम्मद सई उर्फ लल्ला,कौशर अली, मोतीलाल,कल्पेश, जुबेर अहमद, ने आरोप लगाया है कि बन रहे आर सी सी सड़क में गुणवत्ता के अनुरूप मसाला का प्रयोग न करके लाल मोरंग की जगह नाले का बालू एवं कम मात्रा में गिट्टी सीमेंट का मिश्रण किया जा रहा है । जिससे बनते ही उजड़ जाने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि काफी दिनों के प्रयास के बाद सड़क निर्माण की मंजूरी मिली तो जिम्मेदारों द्वारा जैसे तैसे सड़क निर्माण कर इतिश्री कर रहे हैं। ग्रामीणों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता की जांच कर मानक के अनुरूप कार्य कराये जाने की मांग की है।
असगर अली
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know