*शिक्षा मित्रों ने स्कूल मे काली पट्टी बांधकर पांचवें दिन भी जताया विरोध*
बहराइच । अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष शिव श्याम मिश्र के निर्देशानुसार शुक्रवार को पांचवें दिन भी जनपद बहराइच के शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर विद्यालय में बिरोध जताया । संगठन के जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश चन्द श्री वास्तव ने बताया कि 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में शिक्षामित्रों की समस्याओं का 3 महीने में समाधान का वायदा किया था लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार ने 4 साल होने पर भी शिक्षा मित्रों की समस्याओं पर ध्यान नही दिया है 4 हजार से ज्यादा शिक्षामित्र जान गवा चुके हैं । सरकार ने शिक्षा मित्रों के लिए कुछ नहीं किया है बिरोध प्रदर्शन करने वालो मे सना परबीन हितेश मिश्र राजेश सिंह ममता मिश्र दिलीप कुमार मिश्र नीतू श्री वास्तव सुधा यादव ज्ञान प्रकाश बिनय कुमारी अयोध्या प्रसाद मौर्य सुषमा बर्मा बहादुर अमरेन्द्र चौधरी रंजना देबी ममता चौधरी दयावंती देबी राजित राम कमल कुमार मौर्य नूर जहां सुशील कुमार वास्तव सुनीता सिंह ओमकार सोनकर भागवत प्रसाद शुक्ल बिनय दीपमाला सिंह शलभ श्रीवास्तव रामकिशोर ऊषा देबी सुनील कुमार तिवारी पिंकी दीक्षित सीमा शुक्ला सरोजनी तिवारी राज कुमार दीक्षित लोकेश मौर्य मोहम्मद आरिफ बिजय कुमार बर्मा बुद्धि राम दिनेश कुमार सिंह नौशाद इमरान राजेश कुमार रेनू वर्मा फूल चन्द गुप्ता नीतू।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know