शौचालय निर्माण न होने पर किया प्रदर्शन
मोतीपुर तहसील के विकास खंड मिहीपुरवा के ग्रामसभा रमपुरवा मटेही में ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ न मिलने पर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण कार्य कराया जा रहा है लेकिन उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा हैं।
आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह निर्माण कार्य नहीं करा पा रहे हैं। इसके चलते मजबूरन खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है। ग्रामीण मनीराम, जितेंद्र का कहना है कि दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं इसके चलते शौचालय निर्माण कार्य नहीं करा पा रहे हैं। योजना अंतर्गत निर्माण कार्य कराए जाने की मांग को लेकर जब प्रधान से शिकायत की गई तो निर्माण कार्य के लिए राशि न आने की बात कही जा रही है।
गांव में पिछली बार 754 लोगों को योजना का लाभ देने के लिए लिस्ट में नाम आया था जबकि मिला शौचालय सिर्फ 200 के आस पास लोगो को
बाकी लोगो को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अमित साहनी ,फूलचंद्र , पप्पू ,पंकज, भूलन, शिवशंकर राय,बिल्लू सिंह ने बताया कि शौचालय निर्माण के साथ ही गांव में अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को न तो कोई जानकारी दी जाती और न ही योजना का लाभ दिया जाता है। इसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं को बाहर शौच के लिए जाना पड़ता है वन क्षेत्र होने के कारण जंगल भी पर्याप्त मात्रा में है जिसमें जीव जंतु तेंदुआ और शेर भी रहते हैं महिलाओं के बाहर शौच के लिए जाने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए शौचालय निर्माण बहुत ही जरूरी है।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know