ब्लाक प्रमुख के लिए हो रहे चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने किया रूट डायवर्जन
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरो)
अम्बेडकरनगर l टांडा ब्लाक प्रमुख के लिए हो रहे चुनाव को देखते हुए टांडा पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन किया है जिससे इलेक्शन में कोई व्यवधान न हो सके प्रशासन ने इसके लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की है गौरतलब है कि टांडा ब्लाक प्रमुख चुनाव में एक दिन पूर्व पूर्व मंत्री लालजी वर्मा द्वारा सुरजीत वर्मा के लिए दाखिल करने वाला नामांकन पत्र भाजपा प्रत्याशी ने फाड़ दिया था इसके बाद से हड़कंप मच गया देखते ही देखते हजारों की संख्या में लाल जी वर्मा के समर्थक ब्लाक पहुंच गए थे जिससे पुलिस प्रशासन काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी थी। नागरिक कश्मीरिया बाईपास का इस्तेमाल करेंगे टांडा कोतवाल संजय कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस प्रशासन व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। लोगों ने पुलिस प्रशासन की इस व्यवस्था की सराहना की है कहाकि पुलिस चुस्तदुरूस्त रहेगी तो कोई अप्रिय घटना नही होगी । क्षेत्र पूरा पुलिस छावनी में तब्दील रहेगाl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know