अम्बेडकर नगर जिले विधानसभा क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत विकास खण्ड रामनगर एवं जहाँगीर गंज में ब्लाक प्रमुख चुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा की करारी शिकस्त हुई है ।भाजपा विधायक श्रीमती अनीता कमल आलापुर विधानसभा क्षेत्र की दोनों सीटें हारकर चारो खाने चित हो गई जबकि नामांकन दाखिल करने से लेकर मतदान के समय पूरे दिन दमखम के साथ ब्लाक मुख्यालय पर डटी रही । आपको बता दे कि ब्लाक प्रमुख चुनाव में रामनगर में सपा भाजपा आमने सामने थी जिसमें सपा के विकास यादव 70 मत पाकर जीत हासिल जबकि भाजपा प्रत्याशी रामधारी यादव को 42 मत मिले। जहाँगीर गंज ब्लाक मुख्यालय पर मतगड़ना के बाद निर्दल सपा बसपा समर्थित श्रीमती विनीता कन्नौजिया पूर्व प्रमुख को 42 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पुष्पा कन्नौजिया को 32 मत मिले 8 मत अवैध घोषित किए गए । रामनगर एवं जहाँगीरगंज में ब्लाक प्रमुख चुनाव हारने से भाजपाई जहाँ सदमे में हैं तो पूर्व प्रमुख अरविन्द सिंह ने इस जीत को जनता की जीत बताते हुए क्षेत्रवासियों का आभार जताया है।नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख विनीता कन्नौजिया ने बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र का विकास करने का वादा किया हैऔर वही आलाधिकारी एडीयम पंकज बर्मा अपर पुलिसअधीक्षक संजय राय आलापुर एसडीएम धीरेंद्रकुमार श्रीवास्तव सीओ भीटी रुकमणी बर्मा तहसीलदार अलोक रंजन थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर नीरजकुमार थाना अध्यक्ष जहाँगीरगंज शम्भूनाथ ,कटका थाना अध्यक्ष विजय तिवारी उपस्थिति रहे । इस मौके पर रामनगर ब्लाक प्रमुख चुनाव जीतने पर सपा के जिलाध्यक्ष रामशकल यादव,पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त ,विधानसभा अध्यक्ष भीमलाल कन्नौजिया, जिला सचिव लालमणि गोंड़, बिट्टू यादव,अमरजीत यादव, मो आसिफ सिद्दीकी, पूर्व प्रमुख बलिराम गौतम, महेन्द्र यादव, राजबहादुर यादव ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए इसे जनता की जीत व भाजपा की हार बताया है।
ब्लाक प्रमुख चुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा की करारी हुई शिकस्त , भाजपा विधायक चारो खाने चित
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know