अम्बेडकरनगर सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं, पत्रकारों की जासूसी करने व लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन कर रही है, सरकार के उक्त कार्यों के विरोध में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विशाल वर्मा व प्रदेश सचिव नेसार इलाही के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों के साथ सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पटेल नगर तिराहे पर धरने पर बैठ गये ! धरने को सम्बोधित करते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विशाल ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों के स्तर को गिराकर विपक्षी नेताओं की जासूसी करने का कार्य कर रही है जो लोकतंत्र की अस्मिता को भंग कर रहा है। प्रदेश सचिव नेसार इलाही ने कहा कि वर्तमान की केन्द्र सरकार लोकहित के कार्य न करके केवल अलोकतांत्रिक तरीकों को अपनाकर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है लेकिन युवा कांग्रेस इसके विरोध में शासन की ईंट से ईंट से बजाने का कार्य करेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अमित वर्मा "जितेन्द्र" ने कहा विभिन्न पत्रकारों के यहां सच लिखने पर छापेमारी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है सरकार सच लिखने वाले पत्रकारों का मनोबल तोडना चाहती है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मो अनीस खान ने कहा सरकार निजता के अधिकार पर हमला करते हुए विपक्षी दल के नेता और पत्रकारों की जांच करा रही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान पटेल नगर तिराहे पर मार्ग जाम किया गया जिस पर सदर कोतवाल, सीओ, एस डी एम मौके पर पहुँच कर जाम हटाने का प्रयास किये तब युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विशाल वर्मा, प्रदेश सचिव नेसार इलाही व जिला उपाध्यक्ष राहुल पाण्डेय, सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के साथ तीखी नोकझोंक कर सरकार विरोधी व प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए गिरफ्तारी दी!
एस डी एम, सी ओ व कोतवाल के द्वारा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन लाया गया !
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी संजय तिवारी, जिला महासचिव अमित जायसवाल, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मंजीत राजभर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो जियाउद्दीन अंसारी, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, कृष्णकांत दूबे, मो सोयेब, विपुल, राजकुमार अग्रहरि, मोहम्मद अली, अनस आलम, रबीश शुक्ला, आशुतोष मिश्रा, कपिल देव राजभर, शोएब, अरविन्द, बृजेश यादव, जिला सचिव रेहाना बानो, अजय गौड़, एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष लोकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know