ब्यौरो चीफ अनिल कुमार
*(जालौन)* *डीआइजी होमगार्ड ने किया जिले का दौरा*
उरई। झांसी रेंज होमगार्ड के डीआईजी संजीव शुक्ला ने बुधवार को जिले का दौरा किया। पुलिस लाइन में विभागीय अधिकारियों व होमगार्ड कर्मियों के साथ बैठक की और शासन की योजनाओं से अवगत कराया। कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले होमगार्ड कर्मियों को सम्मानित किया। जिले में होमगार्ड विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर होमगार्ड डीआईजी झांसी रेंज ने पुलिस लाइन में बैठक कर अधिकारियों को सख्त निर्देंश दिए। लगातार शिकायतें मिल रही है, उन पर सुधार होना चाहिए। कुछ दिन पहले शहर में एक होमगार्ड कर्मी की सड़क पर ठेले लगाने वाले युवक के साथ मारपीट की थी। जिस का वीडियो भी वायरल हुआ था। ड्यूटी लगाने के नाम पर एक अधिकारी ने होमगार्ड से रिश्वत ली थी, इसका भी वीडियो वायरल हुआ था। जिसको संज्ञान में लेकर उच्चाधिकारियों ने अधिकारी को निलंबित कर दिया था। बैठक में उन्होंने होमगार्ड कर्मियों को चुस्त दुरुस्त रहने व अनुशासन में काम करने की भी नसीहत दी।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know