पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मड़िहान के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस व पीएसी बल के साथ की गयी सघन कांबिंग
मीरजापुर आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा थाना मड़िहान क्षेत्र में पुलिस एवं जनता के मध्य सुदृढ़ कनेक्टविटी बनाये रखने तथा पुलिस के प्रति विश्वास में दृढ़ता बनाये रखने के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र बेला जंगल व उसके आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस व पीएसी बल के साथ सघन कांबिंग की गयी । कांबिंग के दौरान संदिग्ध सम्भावित स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयी । उक्त कांबिंग में प्रभारी निरीक्षक मड़िहान, पीआरओ पुलिस अधीक्षक व पीएसी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।
साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा पैसा वापस कराया गया
मीरजापुर पैथोलॉजी में कार्यरत युवक से खून जॉच का एडवांस भूगतान के नाम पर गूगल पे के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी करके खाते से निकाले गये 52002.00 रुपयों को जनपद के साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा खाते में वापस कराया गया पुलिस के अनुसार बीते 13 मई को शिकायतकर्ता इन्द्रेश सिंह निवासी आवास विकास कालोनी, अनगढ रोड थाना कोतवाली कटरा द्वारा पुलिस कार्यालय मे एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर वार्ता कर पैथोलॉजी में खून जॉच कराने को कहा गया तथा उक्त जॉच के एडवांस भूगतान के नाम पर गूगल पे के माध्यम से बीते 12 मई को धोखाधड़ी करके कुल 60000.00 रुपये निकाल लिया गया । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल मीरजापुर द्वारा तत्काल शिकायत का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही की गयी । जिसके परिणामस्वरुप शिकायतकर्ता के खाते में कुल 52002.00 रुपये वापस कराया गया।शिकायतकर्ता इन्द्रेश सिंह द्वारा पुलिस तथा साइबर क्राइम टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया । साइबर क्राइम पुलिस टीम *उप निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी साइबर क्राइम सेल आरक्षी गणेश प्रसाद गौड़ साइबर क्राइम सेल मीरजापुर*
*आरक्षी मो० एहसान खाँ साइबर क्राइम सेल मीरजापुर*
*जनपद मीरजापुर, साइबर क्राइम पुलिस अधिकारी का संपर्क नम्बर-9451082870*
*साइबर अपराध से बचाव/जागरुकता हेतु सामान्य दिशा-निर्देशः-*
1.किसी भी अनजान व्यक्ति को ओ0टी0पी0, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड डिटेल एवं यूजर आईडी पासवर्ड शेयर न करें, चाहें वह बैंक कर्मी हो या ट्रेजरी आफिसर या अन्य कोई ।2.कोई व्यक्ति यदि बातों-बातों में आपसे कोई रिमोट एक्सेस ऐप्प जैसे- क्वीक सपोर्ट , एनीडेक्स आदि डाउनलोड करने को कहे तो कदापि डाउनलोड न करें ।
3.विभिन्न माध्यमो जैसे- एस0एम0एस0, ई-मेल, व्हाट्सएप मैसेज आदि पर प्रसारित/प्राप्त हो रहे लिंक को न खोलें ।4.किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर गूगल पर सर्च करके प्रयोग में न लायें । नम्बर प्राप्त करने हेतु उस कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराये गये डाक्यूमेंट को देखे अथवा केवल आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध नम्बर का प्रयोग करें ।5.ए0टी0एम0 से पैसा निकालते समय ध्यान रखें कि कोई दूसरा व्यक्ति आपका ए0टी0एम0 कार्ड बदल न पायें एवं पैसा निकालने से पूर्व उस मशीन में स्क्रीमर एवं कैमरा आदि की जॉच कर लें ।
6. अपने मोबाइल को किसी अनजान व्यक्ति को कदापि न दें कभी-कभी गलत व्यक्तियों के हाथ में मोबाइल जाने से उसके द्वारा पोर्ट का मैसेज भेजकर पोर्ट आउट नम्बर प्राप्त कर लिया जाता है और आपके नम्बर की दूसरी सिम प्राप्त कर अवैध ट्रान्जेक्शन कर लिये जाते है ।
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश तीन गिरफ्तार दो फरार
मीरजापुर थाना लालगंज, स्वाट व एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना लालगंज क्षेत्र में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश व मौके से तीन अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद एवं शस्त्र बनाने में प्रयुक्त सामाग्री एवं उपकरण के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं दो आरोपी भागने में सफल रहे उक्त जानकारी मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा बताया गया उन्होंने बताया कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलायें जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक लालगंज हेमंत कुमार सिंह व उनके सहयोगियों द्वारा तथा, स्वाट व एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम के साथ बरौधा में थाना लालगंज क्षेत्र के अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सूचनाओं का आपस में आदन प्रदान कर रहे थे कि मुखबीर खास ने आकर सूचना दिया कि दयाशंकर उर्फ जेहली विन्द अपने लड़के रामआशीष उर्फ छोटू के साथ मिलकर अपनी मड़ई(घर) स्थित ग्राम ददरी थाना लालगंज में अवैध रूप से शस्त्र बनाने व बेचने का कार्य करता है,व उसके घर पर अवैध असलहा खरीद फरोख्त करने वाले ग्राहक भी मौजूद है। मुखबीर की इस सूचना पर दयाशंकर उर्फ जेहली विन्द के मडई पर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से दविश दी गई तो मौके से तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया तथा दयाशंकर उर्फ जेहाली विन्द और उसका लड़का रामआशीष उर्फ छोटू विन्द मौके से कुछ शस्त्र एवं सामान लेकर अंधेरे का फायदा का उठाकर भागने में सफल रहे। एएसपी नगर ने बताया कि पकड़े गये व्यक्तियों की क्रमशः जमातलाशी लेने पर सूरज उर्फ सूर्यकान्त के पास से 1 तमंचा व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा रामभजन उर्फ नक्षत्र शर्मा के पास से 1 तमंचा व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा सुनील कुमार विन्द के पास से 1 तमंचा 12 बोर व 2 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है तथा जेहली विन्द की मड़ई से आरोपियों की निशानदेही पर तलाशी लेने पर अवैध शस्त्र बनाने में प्रयोग होने वाले सामान और अर्द्धनिर्मित तमंचा व तमंचे के हिस्से व खोखा कारतूस बरामद हुआ। पकडें गये तीनों आरोपियों ने बताया कि दयाशंकर उर्फ जेहली विन्द व उसका लड़का प्रति कट्टा 3500 रूपया में बेचता था। एएसपी नगर ने बताया कि पकडे गये आरोपियों के विरूद्ध थाना लालगंज पर मु0अ0स0 166/2021 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है और मौके से भागे हुए आरोपियो की तलाश जारी है। गिरफ्तार हुए आरोपियो में सूरज उर्फ सूर्यकान्त विन्द पुत्र स्व0 इन्दल विन्द निवासी जोधीपुर विरौरा रामभजन उर्फ नक्षत्र शर्मा पुत्र सन्तलाल शर्मा निवासी बबुरा व-सुनील कुमार विन्द पुत्र स्व0 फूचचन्द विन्द निवासी कोलाही विजयपुर थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार किया गया उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी
ग्राम ददरी थाना लालगंज में सोमवार को रात्रि आठ बजे किया गया उक्त बरामदगी में 2 तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर 1 तमंचा 12 बोर व 2 जिंदा कारतूस 12 बोर
अवैध शस्त्र बनाने में प्रयोग होने वाले सामान और अर्द्धनिर्मित तमंचा व तमंचे के हिस्से व खोखा कारतूस, लोहा गरम करने की भट्ठी को बरामद किया गया अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में लालगंज थाने के निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह (प्रभारी थाना लालगंज) वरिष्ठ उप निरीक्षक रामेश्वरनाथ यादव कांस्टेबल उताउल्ला खॉ कांस्टेबल स्वतंत्र कुमार एसओजी टीम में उप निरीक्षक जयदीप सिंह (प्रभारी एस0ओ0जी0) हेड कांस्टेबल लालजी यादव व कांस्टेबल अजय यादव स्वाट टीम/सर्विलांस टीम में उप निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा (प्रभारी स्वाट ).हेड कांस्टेबल बृजेश सिंह हेड कांस्टेबल राजसिंह राणा हेड कांस्टेबल राजेश यादव हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र सरोज कांस्टेबल संदीप राय व कांस्टेबल नितिल सिंह का योगदान रहा
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक और वांछित आरोपी गिरफ्तार
मीरजापुर थाना चुनार कोतवाली की पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बीते 2.जून को थाना चुनार क्षेत्र निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद आरोपी के विरूद्ध थाना चुनार पर अपनी(वादिनी की) नाबालिग पुत्री के साथ बीते 30.मई को दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए एक वांछित आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है,व प्रकाश में आये एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल प्रसाद गुप्ता व उनके सहयोगियों में हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह, कांस्टेबल विजय किर्ति, कांस्टेबल सुमित कसेरा द्वारा वांछित आरोपी (बाल अपचारी) को तम्मन पट्टी तिराहा से आज मंगलवार को सुबह आठ बजकर चालीस मिनट पर गिरफ्तार किया गया।
दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
मीरजापुर थाना मड़िहान की पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार बीते 11.जुलाई को शिवशंकर पटेल निवासी खण्डवर थाना लालगंज द्वारा थाना मड़िहान पर तहरीर दी गई कि वादी की पुत्री को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने तथा हत्या कर देने के सम्बन्ध में नामजद आरोपियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए, सोमवार को उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी धौरहा व उनके सहयोगियों में हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र सिंह, रामप्यारे सिंह द्वारा वांछित आरोपी बसन्तलाल पुत्र रामलाल (पति) निवासी ददरा मुतलके रामपुर थाना मड़िहान को भावा चौराहे से रात सात बजकर पैंतीस मिनट पर गिरफ्तार कर न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया ।
नाबालिग को बहला फसुलाकर भगा ले जाने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार
मीरजापुर थाना चील्ह की पुलिस द्वारा आज मंगलवार को नाबालिग को बहला फसुलाकर भगा ले जाने वाला वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार बीते 22.मई को थाना चील्ह क्षेत्र निवासी द्वारा स्थानीय थाना पर लिखित तहरीर दी गई कि बीते 18.मई को नामजद आरोपी द्वारा उसकी नाबालिग सोलह वर्षीय पुत्री को भगा ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया, जिसके सम्बन्ध में थाना चील्ह पर भा0द0वि0 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए पूर्व में अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया था। वहीं आज मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक राघेन्द्र सिंह व उनके सहयोगियों द्वारा वांछित आरोपी (बाल अपचारी) को पुराना बाड़ा से पौने दस बजे गिरफ्तार किया गया गया।
पुलिस द्वारा दो दर्जन से ज्यादा व्यक्तियों का चालान किया गया
मीरजापुर पुलिस द्वारा आज मंगलवार को जनपद में कानून व शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में दो दर्जन से ज्यादा कुल 26 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया। जिसमें थाना विन्ध्याचल में चार व्यक्तियों का चालान थाना कोतवाली देहात में एक व्यक्ति का चालान थाना चील्ह में आठ व्यक्तियों का चालान थाना कछवां में एक व्यक्ति का चालान थाना पड़री में एक व्यक्ति का चालान थाना चुनार में पांच व्यक्तियों का चालान थाना लालगंज में दो व्यक्तियों का चालान व थाना हलिया में चार व्यक्तियों का चालान किया गया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know