जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न

बहराइच 29 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं पर विचार विमर्श कर सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं का नियमानुसार निस्तारण के निर्देश दिये गये। विद्युत भार अवमुक्त हेतु विचाराधीन प्रकरणों पर कार्यवाई के प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कोई प्रकरण लम्बित नहीं है। 
मेसर्स कृष्णा मोहन फूड्स प्रा.लि. के मुख्य गेट के ऊपर से 33 के.बी. विद्युत लाइन स्थानान्तरण अथवा अन्डर ग्राउण्ड किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रकरण जनहित की सुरक्षा से सम्बन्धित है मेरे स्तर से शासन को पत्र भिजवाया जाय। मेसर्स छोटेलाल कोल्ड स्टोरेज में जलभराव की समस्या के निदान के लिए जिला अधिकारी द्वारा जल निकासी की व्यवस्था कराये जाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। आई.आई.ए. के अध्यक्ष और राइस मिलर एसोशिएशन द्वारा बताया गया कि ट्रिपिंग की समस्या के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वार अधिशासी अभियन्ता विद्युत को समाधान कराये जाने के निर्देश दिये गये। कृष्ण मोहन फूड्स प्रा.लि. द्वारा आरटीजीएस से भुगतान से सम्बन्धित प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाई किये जाने का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। 
इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओडीओपी योजना, इज आफ डूइंग विजनेस व अन्य बिन्दुओं की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, सीओ सिटी विनय कुमार दुबे, एलडीएम अमित गौरव, जीएमडीआईसी मोहन कुमार शर्मा, अधि. अभि. विद्युत मुकेश बाबू व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, उद्यमी अशोक मातन हेलिया, कुलभूषण अरोड़ा, विनोद टेकड़ीवाल, अनिल मित्तल, मनोज कुमार चौरसिया, गौरीशंकर भानीरामका, विनोद अग्रवाल, सुनील केडिया, शुभम केडिया व अन्य उद्यमी व्यापारी मौजूद रहे। 


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने