यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव का रिजल्ट आते ही भाजपा समर्थक खुशी से झूम उठे। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 67 सीटों पर परचम लहराने वाली भाजपा को ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी भारी जीत मिलती दिख रही है। प्रधानमंत्री मोदी की संसदीय सीट की सभी सीटों पर भाजपा और उनके गठबंधन के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा बरेली, अमरोहा, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर जिलों की ज्यादातर सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। हालांकि कई जगह सपा ने भी जीत दर्ज की है। कई जिलों में अभी गिनती चल रही है। इससे पहले मतदान के दौरान बाराबंकी, रायबरेली, सुलतानपुर, लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में भाजपा और सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इटावा में वोटिंग के दौरान हुए बवाल की सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी प्रशांत कुमार को किसी ने थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साई पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े। हाथरस में भी सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प के बाद पथराव और फायरिंग हुई। सुलतानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दी है। बाराबंकी और लखीमपुर खीरी में भाजपा-सपा प्रत्याशी आमने सामने आ गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सभी पदों पर भाजपा और उनके गठबंधन के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। सबसे कड़ी टक्कर पिंडरा में रही। यहां भाजपा प्रत्याशी ने महज 7 वोट से विजयी हुआ। वहीं, बड़ागांव में भाजपा ने भितरघात किया। प्रतिद्वंद्वी निर्दल प्रत्याशी को जिताने में लगे रहे। हालांकि यहाँ अद(एस) प्रत्याशी विजयी हुई। चार ब्लॉकों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। इस प्रकार सभी आठों ब्लॉकों में भाजपा व उसके सहयोगी दलों का परचम लहराया है। अमरोहा के हसनपुर ब्लॉक से निर्दलीय प्रत्याशी ममता देवी ने जीत दर्ज की है। गजरौला ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी देवी ने बाजी मारी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know