*(जालौन)* *ट्रांसफार्मर न बदले जाने से नाराज ग्रामीणों ने की नारेबाजी*
कुठौंद। क्षेत्र के शेखपुर अहीर का ट्रांसफार्मर करीब एक हफ्ते से खराब है। पर अभी तक उसे सही नहीं किया गया है। जिसकी वजह से करीब एक हजार की आबादी परेशान है। बिजली विभाग की कार्यशैली से नाराज होगर ग्रामीणों ने रविवार को नारेबाजी की और जल्द ट्रांसफार्मर न बदले जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
शेखपुर अहीर गांव में तीन ट्रांसफार्मर लगे हैं। पर सबसे अधिक लोड बाजा में लगे ट्रांसफार्मर पर है। ज्यादा लोड की वजह से हफ्ते भर पहले यह ट्रांसफार्मर फुंक गया था। लोगों का कहना है कि उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना भी दी थी, लेकिन अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली। इससे लोगों में रोष है। ग्रामीण रवि, रामलखन, भूरे, मनोज, ब्रजेंद्र, उमाकांत, आशीष, शिवबालक आदि ने कहा कि बिजली समस्या परेशानी का सबब बनी हुई है। हालात यह हैं कि पिछले एक हफ्ते से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली न आने से मोबाइल चार्ज करने के लिए पड़ोसी गांव के नाते रिश्तेदारों के यहां जाना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द समस्या का निदान नहीं हुआ तो सड़क जाम कर आंदोलन किया जाएगा।
हिंदी संवाद न्यूज़ जालौन।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know