प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की दोपहर वाराणसी को रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर की सौगात दी। कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लंबे समय बाद यहां आने का मौका मिला है। इस शहर का मिजाज ऐसा है कि लंबे समय बाद भी मिलने पर भरपूर रस दे देता है। आज काशी में विकास की गंगा बही है। सैकड़ों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि यह सेंटर कला और संस्कृति का बड़ा केंद्र बनेगा। रुद्राक्ष से काशी का श्रृंगार पूरा हुआ है। काशी की प्रतिभाओं को यह एक मंच देगा। यहां अब अंतरराष्ट्रीय आयोजन करने में मदद मिल सकेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि यह रुद्राक्ष काशी के प्राचीन रूप को आधुनिक स्वरूप दे रहा है। बाबा की नगरी वैसे भी कभी थकती नहीं, कभी रुकती नहीं। काशी ने इसे एक बार फिर साबित किया है। कोरोना काल में जब दुनिया रुकी थी, काशी संयमित और अनुशासित तो हुई लेकिन सृजन की धारा बहती रही। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के परम मित्र जापान और जापान के लोगों को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। जापान के प्रयास से काशी को यह सौगात मिली है। जब इसका शिलान्यास हुआ पीएम कैबिनेट में सेक्रेटरी थे। तभी से उनका सहयोग इसमें मिलता रहा है। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने