एक वृक्ष 10 पुत्रों के समान होता है अंतर्राष्ट्रीय भागवताचार्य मनोज मोहन शास्त्री              
मथुरा || चंदा ग्रीन वेलफेयर रेजिडेंशियल सोसाइटी ट्रांसपोर्ट नगर मथुरा में आज सोसाइटी के नए पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया गया इस वृक्षारोपण में अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय भागवत आचार्य डॉक्टर मनोज मोहन शास्त्री ,भास्कर हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर भास्कर तिवारी, यातायात पुलिस उप निरीक्षक रवि भूषण शर्मा ने चंदा ग्रीन सोसाइटी के नए पदाधिकारियों के साथ 51 पौधे  गए जिसमें फल, फूल व छायादार पेड़ों के साथ गुड़हल, गुलमोहर नीम, पीपल, बेला ,चमेली के पेड़ लगाए गए l वृक्षारोपण के दौरान अंतरराष्ट्रीय भागवत आचार्य डॉ मनोज मोहन शास्त्री ने कहा है अगर हमारी पृथ्वी को हम लोग संतुलित रखना है तो अब अपने आसपास वृक्षारोपण जरूर करें एक से 10 पुत्रों के समान होता है इसलिए हर व्यक्ति अपनी जिंदगी में एक पेड़ जरूर लगाएं l  डॉक्टर भास्कर तिवारी ने कहा कोरोना काल में ऑक्सीजन की भारी कमी  इसलिए हुई की हमारे आसपास हमारे पेड़ नहीं बचें हैं अगर इस तरह की बीमारी से बचना है तो हर व्यक्ति को अपने आसपास पेड़ जरूर लगाना चाहिए l यातायात उप निरीक्षक रवि भूषण शर्मा ने का आज पेड़ों की बहुत आवश्यकता है क्योंकि कोविड-19 कोरोना जैसी बीमारी से हमें सबक लेते हुए अधिक से अधिक वृक्ष जरूर लगाएं ने चाहिए l ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारी समिति लगातार मुहिम चलाएगी और लोगों को जागरूक करेगी कि लोग अधिक से अधिक वृक्ष  जरूर लगाएं l इस अवसर पर चंदा ग्रीन सोसायटी के अध्यक्ष नवरत्न सिंह, एसडी शर्मा, रणधीर चौधरी, रश्मि अग्रवाल, रजनी सिंह, भावना सिंह ,अंजलि अग्रवाल, ओमप्रकाश  वार्ष्णेय , यशपाल सिंह, नरेंद्र  दीक्षित,सलिल  सक्सेना, आदि सोसाइटी के लोग शामिल रहे l


रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने