मंगलवार शाम रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी उतरौला में क्षेत्राधिकारी उदय राज सिंह की अध्यक्षता में नगर के व्यापारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
क्षेत्राधिकारी द्वारा बैठक में आए हुए सभी व्यापारियों का सर्वप्रथम परिचय प्राप्त किया गया।
नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर व्यापारियों के साथ विचार विमर्श किया गया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने क्षेत्राधिकारी से अनुरोध करते हुए कहा कि नगर में अधिकतर दुकानदारों व व्यापारियों के मकान व दुकान एक ही भवन में स्थापित हैं। दुकान और मकान में आने जाने का रास्ता भी एक ही होता है। दो दिवसीय बंदी के दौरान भी आवागमन हेतु शटर खोले रहना पड़ता है। इसलिए ऐसे दुकानदारों का चालान ना किया जाए।
रूपेश गुप्ता, संतोष कसौधन ने नगर बाजार, सब्जी मंडी, फल मंडी में लगने वाले भीषण जाम तथा अतिक्रमण से निजात दिलाने का अनुरोध किया।
क्षेत्राधिकारी उदय राज सिंह ने व्यापारियों के सभी सुझाव को ध्यान पूर्वक सुना। और शीघ्र ही सभी समस्याओं से निदान दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने व्यापारियों, दुकानदारों, स्वर्णकारों से सुरक्षा के दृष्टिगत दुकान के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की।
कोतवाल पंकज सिंह ने कहा कि दो दिवसीय बंदी के दौरान यदि दुकानदार, दुकान खोल कर ग्राहकों की भीड़ लगाता है और सामानों की खरीद बिक्री करता है। तो करोना गाइड लाइन उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी।
सभी व्यापारियों से शासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन एवं दो दिवसीय लाकडाउन का पूर्णतः पालन किए जाने की अपील की।
सभासद फणींद्र गुप्ता, मोहम्मद फैज, मोहम्मद शरीफ उर्फ बीरे, मोहम्मद फरमान, ग्राम प्रधान अमरनाथ वर्मा, एडवोकेट मोहिबुल्लाह खान, गुरविंदर सिंह, दलबीर सिंह, अमित गुप्ता, राज कुमार गुप्ता, सचिन सोनी, पवन सोनी, ऋषभ कसौधन, विनीत गुप्ता, दिलीप मोदनवाल समेत अनेक व्यापारी एवं संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौल
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know