भिखारीपुर मोड़ स्थित सुंदरपुर पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर बृहस्पतिवार की सुबह मिर्जापुर नारायनपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख को झांसा देकर टप्पेबाजों ने स्कोर्पियो में रखा एक लाख रुपये से भरा बैग उड़ा दिया। बैग में आठ लाख कीमत की लाइसेंसी विदेशी पिस्टल, कारतूस और दो मोबाइल सहित अन्य कागजात भी थे।   पुलिस ने देर शाम पड़ाव क्षेत्र से बरामद कर लिया। सर्विलांस टीम और चितईपुर थाने की टीम ने बैग में रखे मोबाइल की लोकेशन पाकर पड़ाव क्षेत्र में पहुंची तो टप्पेबाजों ने बैग से एक लाख नगदी निकाल बैग फेंक कर भाग निकले। पुलिस ने पिस्टल और कारतूस सहित बैंक पासबुक को बरामद किया।


मिर्जापुर के नारायणपुर निवासी और सपा नेता गिरधारी पटेल नारायनपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। दोपहर में सुंदरपुर पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर भिखारीपुर मोड़ पर गाड़ी खड़ी कर किसी का इंतजार कर रहे थे। अचानक एक युवक आया और गिरधारी से कहा कि गाड़ी से मोबिल गिर रहा है।गिरधारी पटेल वाहन से नीचे उतरकर देखने लगे। कुछ ऐसा नहीं दिखा तो गाड़ी में बैठे और एसी चालू करते ही धुआं निकलने लगा। घबराकर गिरधारी कुछ दूरी पर ही एक वाहन मिस्त्री को गाड़ी दिखाने गए। मिस्त्री ने बताया कि कोई केमिकल महक रहा है। गाड़ी अंदर देखा को बैग गायब था। सपा नेता को माजरा समझते देर नहीं लगी। उन्होंने तुंरत डायल-112 को घटना के बाबत सूचना दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने