उतरौला (बलरामपुर)बाँट माप अधिकारी की उदासीनता के कारण क्षेत्र में ईंट पत्थरो से तौल की जा रही है। क्षेत्र के विभिन्न हाट बाजारों में दुकानदारों द्वारा साग सब्जी व फल समेत
अन्य वस्तुओं की बिक्री ईट पत्थरो से तोलकर ग्राहकों को दी जा रही है।
पूरी क़ीमत अदा करने के बाद भी उपभोक्ताओं को कम बजन तौल कर सामान मिल रहा है।
इनके अलावा गलियों मोहल्लों में अन्य वस्तु को बेचने व खरीदने वाले भी इसी तरह ईंट पत्थरों से तौल कर कम वजन देते व खरीदते है
जिन पर कोई कार्यवाही न होने की वजह से दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं का खुले आम शोषण होता है। क्षेत्र के महुवा बाजार,पेहर बाजार, हुसेनाबाद, महदेइया,हाशिमपारा, मधपुर तिराहा, पकड़ी बाजार में लगने वाले हाट बाजारों में तमाम दुकानदारों द्वारा वस्तुओं की तौल ईंट पत्थरों की बनाई गईं बांट से की जा रही है।
इन पर कोई कार्यवाही न होने से इनके हौसले काफी बुलंद हैं।
असग़र अली
उत्तरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know