प्रभारी मंत्री ने ब्लाक कैसरगंज व जरवल में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरण किया प्रमाण पत्र
सामुदायिक शौचालयों व पंचायत भवनों का भी किया लोकार्पण
बहराइच 23 जुलाई। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण तथा जनपद प्रभारी मंत्री श्री अनिल राजभर जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड कैसरगंज एवं जरवल में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा सामुदायिक शौचालयों एवं पंचायत भवनों का लोकार्पण कर किया तथा विकास खण्ड जरवल के परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
मा. मंत्री श्री राजभर द्वारा विकास खण्ड कैसरगंज में 28 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र, सामुदायिक शौचालय के संचालन हेतु 06 स्वयं सहायता समूहों को चाभी एवं प्रमाण पत्र, 06 वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन एवं 04 निराश्रित महिला पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र वितरण किया। इसके अलावा उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यो के लिए 05 बैंक सखी एवं समूह सखी तथा निर्माण कार्य में 05 स्वयं सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड के 05-05 सामुदायिक शौचालयों व पंचायत भवनों का लोकार्पण भी मा. मंत्री द्वारा किया गया।
इसी प्रकार विकास खण्ड जरवल के ग्राम बहरामपुर व झुकिया के 07 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत अलीनगर, बहरामपुर व धनराजपुर के 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया तथा सामुदायिक शौचालयों के संचालन हेतु 10 स्वयं सहायता समूहों को अनुबन्ध पत्र का वितरण किया गया। मा. मंत्री श्री राजभर ने ग्राम अट्ठैसा की रंजू मौर्या व रेनू की गोदभराई तथा आयुश व अहमद हुसैन का अन्न प्रासन्न भी कराया। इसके पश्चात् उन्होंने विकास खण्ड के सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवनों का लोकार्पण किया तथा परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
मा. मंत्री श्री राजभर ने विकास खण्ड कैसरगंज व जरवल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में संचालित केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान व जरूरतमंदों, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को बिना भेद-भाव के मिल रहा है। आज मेरे द्वारा विकास खण्ड कैसरगंज व जरवल में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा विकास योजनाओं का लोकार्पण किया गया है। महिलाओं के सशक्तिकरण व आत्म निर्भर के लिए उज्जवला, जन-धन योजना, आवासीय योजनाएं, खाद्यान्न वितरण, महिला स्वयं सहायता समूह जैसी अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। आज आधी आबादी इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर आत्मनिर्भर की दिशा में आगे बढ़ रही है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबका साथ, सबका विकास के सिद्धान्त पर बिना भेदभाव के पात्र लोगों व जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा जहां किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष 6000 रूपये उनके खातों में भेजा जा रहा है वहीं गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान भी समय से किया जा रहा है। मा. मंत्री श्री राजभर ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का सपना है कि 2022 तक सभी जरूरतमंद लोगों को आवासीय सुविधा मुहैया करा दी जाय। गावं के गरीब व भूमिहीन लोगों की इज्जत के लिए सरकार द्वारा बड़ी संख्या में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। विकास खण्ड कैसरगंज व जरवल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा ने भी केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कैसरगंज में आयोजित कार्यक्रम में पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह ने अभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन एडीओ (आईएसबी) विजय कान्त मिश्रा ने किया। जबकि विकास खण्ड जरवल में आयोजित कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी प्रमोद गुप्ता ने अभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन संत कुमार चौबे ने किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, प्रमुख क्षेत्र पंचायत कैसरगंज,संदीप सिंह, प्रमुख जरवल विपेन्द्र प्रताप सिंह वर्मा, बीडीओ कैसरगंज संदीप कुमार सिंह, बीडीओ जरवल शोभाराम वर्मा, पूर्व प्रमुख जरवल मनीष प्रताप सिंह, समाजसेवी अखण्ड प्रताप सिंह, क्षेत्रीय गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, पार्टी पदाधिकारी, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know