स्पोर्ट्स " टैलेंट सर्च" के संबंध में बैठक संपन्न
धार, 27 जुलाई 2021/ प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के उद्देश्य से खेल और युवा कल्याण विभागीय राज्य अकादमी में चयन हेतु टैलेंट सर्च प्रक्रिया अंतर्गत पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक समन्वय बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागृह में आयोजित हुई। अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार, रक्षित निरीक्षक अरविंद्र सिंह डांगी, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ,क्रीडाअधिकारी, जनजातीय कार्य विभाग व विकासखंडों के पीटीआई,समन्वयक व क्रिकेट ,बैडमिंटन, एथलेटिक्स, फुटबाल आदि खेल संघो व भाखेप्रा के पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार 12 से 18 वर्षीय बालक /बालिकाओं का विकास खंड स्तर पर शारीरिक दक्षता परीक्षण किया जाएगा। जिसमें बीएमआई, बैलेसिग ( फ्लेमिंगो) टेस्ट ,50 मीटर स्प्रिंट,1 मिनट में पुशअप्स,( केवल बालकों हेतु ) सिटअप्स , 600 मीटर रन शामिल है । विकासखंड स्तर पर टीआई,विकास खंड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य के समन्वय से प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा। जिसमें पीटीआई ,युवा समन्वयक, खेल संघों से जुड़े पदाधिकारी, नेहरू युवा केंद्र का भी सहयोग रहेगा । जिला /संभाग (बैटरी व स्किल टेस्ट ) तथा राज्य स्तर( बैटरी वह स्किल टेस्ट) पर "टैलेंट सर्च " प्रक्रिया आगामी निर्देश अनुरूप प्राप्त दिनांकों में होगी। प्रतिभागी अपना आवेदन वेबसाइट https://dsywmp.gov.in/ TalentSearch2021 पर कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए खेल और युवा कल्याण विभाग पुलिस अधीक्षक कार्यालय 942 5347 250, 9826574123 पर संपर्क कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know