अंबेडकरनगर में भाजपा को झटका, एक सीट मिली बसपा को, सपा को दो सीट  

          गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों) 
अम्बेडकरनगर। ब्लॉक प्रमुख की 6 सीटों के लिए हुए मतदान में शनिवार को सत्तारूढ़ दल भाजपा को करारी पराजय झेलनी पड़ी। उसे सिर्फ एक सीट पर बसखारी में जीत मिली, जबकि प्रतिष्ठापूर्ण जलालपुर की सीट बसपा के खाते में गई। सपा ने अकबरपुर और रामनगर में धमाकेदार जीत दर्ज की तो वहीं टांडा और जहांगीरगंज सीट पर निर्दलियों ने कब्जा जमाया। मतदान और मतगणना के दौरान ब्लॉक मुख्यालयों पर गहमागहमी रही। जलालपुर में सपा विधायक की पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई तो अकबरपुर में बीजेपी जिला प्रभारी के मतदान केंद्र परिसर में प्रवेश का आरोप लगाते हुए सपाइयों ने नाराजगी जताई। हालांकि कहीं भी अप्रिय स्थिति नहीं उत्पन्न होने पाई। डीएम और एसपी लगातार भ्रमण कर जायजा लेते रहे।
जिले के 9 में से 3 ब्लॉक कटेहरी, भियांव और भीटी में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो जाने के बाद शनिवार को 6 ब्लॉक में प्रमुख पद के लिए मतदान कराया गया। अधिकारियों ने सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए थे। इसके बीच पूर्वाह्न 11 बजे से क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रत्याशियों को प्रवेश दिया गया। ब्लॉक गेट पर ही सघन तलाशी और कागजात की जांच हुई। संबंधित ब्लॉकों में तैनात मजिस्ट्रेट लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। पूर्वाह्न 11 बजते ही जब बीडीसी सदस्यों के मतदान केंद्र में प्रवेश का सिलसिला शुरू हुआ, तभी इर्द-गिर्द मौजूद अलग-अलग खेमों में उत्सुकता और उत्साह बढ़ने लगा। चुनाव की कमान संभाले दिग्गज भी दूर रहकर पल-पल की जानकारी लेते रहे। गहमागहमी के बीच 3 बजे तक सभी ब्लॉक में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। 
अपराह्न तीन बजे के बाद मतों की गिनती हुई तो उसने बीजेपी को करारा झटका दिया। 6 ब्लॉक में से 5 में उसे करारी पराजय का सामना करना पड़ा। बीजेपी को बसखारी में ही जीत मिली, जहां नरेंद्र मोहन उर्फ संजय सिंह 64 मत पाकर तीसरी बार ब्लॉक प्रमुख बने। खास बात यह कि संजय सिंह चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए थे। यहां सीधे मुकाबले में सपा के संजय कुमार को सिर्फ 32 मत मिले। सपा को जिला मुख्यालय की अकबरपुर समेत रामनगर सीट पर धमाकेदार जीत मिली।
अकबरपुर में युवा सपा नेता आनंद सिंह की पत्नी देविका वर्मा 105 मत पाकर ब्लॉक प्रमुख बनने में कामयाब रहीं, जबकि पूर्व प्रमुख और बीजेपी प्रत्याशी सुनीता वर्मा को सिर्फ 38 वोट मिल सके। यहां 9 मत निरस्त हुए। रामनगर ब्लॉक में सपा प्रत्याशी निजी विद्यालय प्रबंधक विकास यादव ने एकतरफा जीत दर्ज की। उन्हें 70 मत मिले, जबकि दूसरे एकमात्र प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के रामधारी यादव को सिर्फ 42 मत मिल सके। जलालपुर सीट पर बसपा प्रत्याशी त्रिभुवन ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए 104 मत हासिल किए। बीजेपी प्रत्याशी अमरावती को 33 मत तो सपा के राजेश गौतम को सिर्फ 4 मत मिले। 2 वोट यहां निरस्त हुए। 
टांडा और जहांगीरगंज सीट पर निर्दलियों ने कब्जा जमाया। टांडा में निर्दल प्रत्याशी सुरजीत ने 103 मत पाकर सफलता का परचम लहराया तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी तेजस्वी जायसवाल को महज 26 मत मिले। 3 वोट यहां निरस्त हुए। जहांगीरगंज में निर्दल विनीता कनौजिया दोबारा ब्लॉक प्रमुख बनीं। उन्हें 42 मत मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी पुष्पा कनौजिया को 32 मत हासिल हुए। यहां कुल 8 मत निरस्त हुए। जीत के बाद विजयी प्रत्याशियों को समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया और खुशी का इजहार किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने