उतरौला (बलरामपुर ) कचहरी में छोटे स्टाम्प पेपर की कमी से अधिवक्ता व वादकारी काफी परेशान है। कचहरी में स्टाम्प पेपर की कालाबाजारी से ₹50 का स्टांप पेपर ₹200 में बेचा जा रहा है ।
अधिवक्ता संघ ने एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी नागेन्द्र नाथ यादव को सौंपकर उतरौला तहसील मुख्यालय पर स्टांप पेपर की बिक्री कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने की मांग की है।
वादकारी व ग्रामीण परिवार रजिस्टर नकल,जन्म प्रमाण पत्र,व बैंक ऋण लेने के लिए नोटरी कार्य हेतु मजबूरन स्टाम्प लेना पड़ता है स्टाम्प पेपर लाइसेंसधारियों को लाने के लिए बलरामपुर मुख्यालय जाना पड़ता है इसका फायदा उठाकर स्टाम्प पेपर विक्रेता कालाबाजारी कर मनमाने दाम पर बेचते हैं ।
इस मौके पर अधिवक्ता बीके लाल श्रीवास्तव, डी एन सिंह, विनय कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिन्हा, हबीबुल्ला ,मो शकील,इजराहुल हसन, निजामुद्दीन अंसारी ,राम सुंदर यादव, सियाराम मिश्रा, नरेंद्र वर्मा, आज्ञाराम वर्मा, अली जहीर हाशमी, अखिलेश तिवारी, अजीत मौर्या मो खलील खां,शहबाज फजल,सन्तराम वर्मा,सुभाष बर्मा, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे/
असग़र अली
उत्तरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know