अब आपको मोबाइल पर ही योग करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए आईआईटी बीएचयू के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र विद्याभूषण ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से मल्टीप्लेयर योग गेमप्ले योग प्लेटफार्म बनाया है।
नैसकॉम फाउंडेशन सिस्को, थिंगक्यूबेटर के मेंटर शिप और आईआईटी बीएचयू इनक्यूबेशन सेंटर के मदद से तैयार इस प्लेटफार्म पर ऑडियो वीडियो के माध्यम से अलग-अलग योग के बारे में लोगों को जानकारी मिलेगी। जिससे लोग घर बैठे योग कर सकेंगेआईआईटी बीएचयू कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हरी प्रभात गुप्ता और उनकी टीम में डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. तनीमा गुप्ता, डॉ. प्रीति कुमारी राहुल मिश्रा ने योगा हेल्प नामक एक तकनीकी विकसित की है जो लोगों को बिना किसी प्रशिक्षक के देखरेख थे योग के सही तरीके को सीखने के बारे में मदद करेगी।
डॉ. हरि प्रभात गुप्ता ने बताया कि ’योग हेल्प’ स्मार्टफोन के सेंसर का लाभ उठाकर सूर्य नमस्कार योग के 12 लिंक-स्टेप्स को उनके शुद्धता स्तर के साथ पहचानता है। इस तकनीक को जून-21 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जर्नल में स्वीकार और प्रकाशित किया जा चुका है। पूर्ण सुविधाओं और क्लाउड समर्थन के साथ यह तकनीक अक्तूबर 2021 में एंड्रॉइड और आईओएस मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know