**डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**


*वन महोत्सव अभियान में आयोजित हुआ वृहद पौधारोपण कार्यक्रम*👈✍️


*मया बाज़ार की खास रिपोर्ट*👈✍️


*मया - बाजार (अयोध्या):-*

*प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे वन महोत्सव अभियान के अन्तर्गत  आज विकास खण्ड मया बाजार के अन्तर्गत स्थित ग्राम सभा सराय सागर में प्रधान प्रतिनिधि सुजीत मिश्रा ने पौधारोपण किया। और प्रधान प्रतिनिधि ने अपने सम्बोधन में ग्राम सभा सराय सागर की जनता के समक्ष वृक्षारोपण के महत्व पर काफी जोर दिया। तथा प्रधान प्रतिनिधि ने कहा की पेड़ - पौधों से हमें ऑक्सीजन, छाया, वा फल के साथ - साथ तमाम प्रकार की औषधियां भी मिलती हैं। और अगर धरा पर वृक्ष नहीं रहेगा , तो जीवन सम्भव नहीं हैं।इसलिये प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण अवश्य करना चाहिये। ये उक्त बातें प्रधान प्रतिनिधि ने अपने सम्बोधन में ग्राम सभा सराय सागर की जनता के समक्ष रखी। इसी कड़ी में जिगिनियाँ सरजमीं आस्ताने के ख़ादिम एवं युवा समाजसेवी मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी ने वृक्षारोपण पर विस्तार से प्रकाश  डालते हुये कहा कि आप लोग जिस प्रकार अपने बच्चों का पालन -पोषण करते हैं, ठीक उसी प्रकार इन पौधों की देखभाल करना भी हम सबका अनिवार्य दायित्व हैं। क्योंकि यहीं वृक्ष पर्यावरण का संतुलन बनाकर हम सबके लिये ऑक्सीजन और बारिश करेंगे।एवं वृक्ष जीवन दान देता हैं। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सुजीत मिश्रा, मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी, मोहम्मद कैफ इदरीशी, ग्राम रोजगार सेवक मंतराम सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पूरे ग्राम सभा सराय सागर में जगह - जगह  पौधारोपण का कार्य किया।*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने