कोविड से मृतक व्यक्तियों के वारिसान को उपलब्ध करायी गयी वरासत की खतौनी 

बहराइच 13 जुलाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण से मृतक व्यक्तियों के वारिसों की वरासत के लिए संचालित अभियान के तहत जनपद के तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम नथुवापुर की कालिन्दी देवी पुत्री रामसुधि पत्नी राघवराम के पुत्र विनय कुमार पुत्र राघवराम एवं ग्राम मुरौवा वारिदहाल फत्तेहपुरवा के जगलाल पुत्र मालती प्रसाद के पुत्र प्रमोद, संतोष, नानमून, आशीष कुमार, मनीष कुमार पुत्रगण जगलाल का वरासत दर्ज कर एसडीएम एस.एन. त्रिपाठी व तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा द्वारा खतौनी की प्रमाणित प्रति उपलब्ध करायी गयी। इसी प्रकार तहसील मिहींपुरवा(मोतीपुर) के ग्राम बखारी में सीताराम के निधन के पश्चात् उनके वारिसान की वरासत दर्ज कर उनकी पत्नी श्रीमती मुनाकी देवी को तहसीलदार विनय कुमार द्वारा खतौनी की प्रमाणित प्रति उपलब्ध करायी गयी।   


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने