औरैया // सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में जेल भेजे गए तीन आरोपियों में एक आरोपी की बुधवार शाम मौत हो गई सूचना पर मृतक के परिजन इटावा पहुँचें जहां उन्हें पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने का इंतजार है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने जेल प्रशासन के हवाले से बताया कि एक सप्ताह पहले बीमारी के चलते आरोपी को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उसका इलाज चल रहा था कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में छह दिसंबर 2020 में तीन आरोपियों ने घर में घुसकर एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों सन्नू व रिहान उर्फ मन्नू निवासी एसपी कॉलोनी तिलक नगर, शाहरुख पुत्र स्व.मजीद निवासी कबीरनगर रसूलाबाद कानपुर देहात, हाल निवास एसपी आवास कॉलोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसमें पुलिस ने घटना वाले दिन ही दबिश देकर एक आरोपी सन्नू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि अन्य दो नामजद आरोपियों रिहान व शाहरुख को पुलिस ने 25 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इन पर पुलिस की ओर से पांच-पांच हजार का इनाम भी घोषित था जिसमें शाहरुख की बुधवार शाम इटावा जेल अस्पताल में मौत हो गई।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know