सर्किट हाउस के पास शुक्रवार को राजभर समाज के लोगों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूंका। लोग बहाराइच में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के सैय्यद सलार काजी की मजार पर चादरपोशी से नाराज थे।उनका कहना था कि जिस तरीके से महाराजा सुहेलदेव ने हिंदू धर्म व देश को बचाने के लिए सैयद सालार गाजी से युद्ध किया। ऐसे लोगों की मजार पर ओवैसी ने चादर चढ़ा देशद्रोह जैसा काम किया है। ऐसा कृत्य करने वालों के साथ ओमप्रकाश राजभर गठबंधन करके राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। यह राजभर समाज का अपमान है। उनका गठजोड़ यह साबित करता है कि यह केवल स्वार्थ के लिए राजभर समाज की बात करते हैं। पुतला फूंकने वालों में फागू राजभर, प्रकाश राजभर, उदय राजभर, शेखर राजभर, मिथुन राजभर, संतोष राजभर, रामसिंह राजभर, अशोक राजभर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके साथ ही सारनाथ स्थित महाराजा सुहेलदेव स्मारक, रोहनियां और सेवापुरी में भी लोगों ने नाराजगी जतायी है।

उधर पुतला फूंकने के बारे में सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने कहा कि पुतला फूंकने वाले राजभर समाज के नकली लोग हैं। पूरा समाज हमारी पार्टी के साथ है। आज बुद्धजीवी वर्ग, पिछड़ा व मजदूर वर्ग ओमप्रकाश राजभर का समर्थन कर रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने