*मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में आवेदन पत्र आंमत्रित*
बहराइच 17 जुलाई। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 50 वर्ष आयु तक के शिक्षित इच्छुक बेरोजगार रोजगारों से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के ई-पोर्टल सीएमईजीपी डाट डाटाडैशसेण्टर डाट को डाट इन पर आवेदन आमंत्रित किये गये है। योजना के अन्तर्गत रू0 10.00 लाख तक के प्रोजेक्ट अनुमन्य है। सामान्य जाति के पुरूष लाभार्थियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 10 प्रतिशत अशंदान तथा टर्मलोन (पूंजीगत ऋण) पर 4 प्रतिशत ब्याज उद्यमी द्वारा शेष ब्याज उपादान टर्मलोन पर शासन द्वारा इकाई कार्यरत होने के दशा में उपलब्ध कराया जायेगा।
इसके अतिरिक्त अन्य सभी वर्गो एवं सभी वर्ग की महिलाओं को प्रोजेक्ट कास्ट का 5 प्रतिशत अशंदान तथा टर्मलोन (पूंजीगत ऋण) पर समस्त व्याज उपादान शासन द्वारा इकाई कार्यरत होने की दशा में बैंक के द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से किया जायेगा। आवेदक फोटो, शैक्षिक योग्यता, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान द्वारा सत्यापित कार्य स्थल की प्रमाणित प्रमाण पत्र एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट वेवसाइट पर अपलोड कर कार्यालय में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के मोबाईल नं0 9580503159 व योजना प्रभारी देवांश मिश्र के मोंबाईल नं0 9958401768 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know