*ब्लॉक चित्तौरा के प्रधान संघ अध्यक्ष बने राम कुमार यादव*

बहराइच :— नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की एक बैठक लक्ष्मी रिसार्ट अमीनपुर नगरौर में संपन्न हुई इस बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख भगौती प्रसाद कैराती रहे बैठक का संचालन यादवेंद्र विक्रम यादव ने किया बैठक में चित्तौरा के 70 ग्राम प्रधान मौजूद रहे इस अवसर पर प्रधान कटरा बहादुरगंज राम कुमार यादव को चितौरा ब्लॉक का अध्यक्ष प्रधान संघ चुना गया तथा संघ का संरक्षक प्रधान खलीलपुर बेरिया के ग्राम प्रधान बाबा रंजीत दास को चुना गया ब्लॉक प्रधान संघ का अध्यक्ष चुने जाने के बाद रामकुमार यादव ने कहा विकासखंड के प्रधानों की समस्या मेरी समस्या होगी क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तैयार रहूंगा सभी प्रधानों को साथ लेकर चलना मेरा प्रथम प्राथमिकता होगा इस अवसर पर प्रधान मोहम्मद उल्लाह एडवोकेट शीतल प्रसाद राजेश कुमार राकेश कुमार बाबा मंगल दास धनंजय सिंह अरविंद सिंह मोहम्मद अहमद मेराज वसीम अरविंद वर्मा फारूक रामकुमार रंगी लाल यादव सलीम अहमद अमर नाथ राज कुमार राव अनिल साहू राम राज शिव कुमार सुग्रीव यादव शोभा राम यादव राज कुमार यादव एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने