ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अकबरपुर से देवका वर्मा ने रचा इतिहास


           गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों) 
 अंबेडकरनगर 10 जुलाई। जनपद में 9 ब्लाकों के चुनाव में 3 ब्लॉकों में भाजपा ने पहले ही निर्विरोध चुनाव जीतकर अपनी धमक बरकरार रखी थी। आपको बता दें अकबरपुर ब्लाक से ब्लॉक प्रमुख सपा समर्थित प्रत्याशी देविका वर्मा पत्नी आनन्द वर्मा ने 112 मत हासिल कर इतिहास रच दिया विकासखंड रामनगर से सपा प्रत्याशी विकास यादव ने 70 मतों से अपनी जीत दर्ज की भाजपा प्रत्याशी को 42 मत ही प्राप्त हुए यहां से भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए विधायक अनीता कमल ने काफी मेहनत की थी। बसखारी ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोहन उर्फ संजय सिंह ने 64 वोट प्राप्त कर विजय हासिल की विकासखंड जहांगीरगंज में निर्दल प्रत्याशी विनीता कनौजिया ने 42 मत प्राप्त कर विजई हुई वही भाजपा प्रत्याशी पुष्पा कनौजिया 36 वोट पाकर हार गई।टांडा से निर्दल प्रत्याशी सुरजीत वर्मा ने 103 मत प्राप्त कर भाजपा के तेजस्वी जायसवाल को 26 वोटों से कड़ी शिकस्त दी हैं।  जलालपुर में बसपा सांसद रितेश पांडेय ने बसपा समर्थित उम्मीदवार त्रिभुवन को जीत दिलाकर अपनी धमक का एहसास दिलाया। सांसद रितेश पांडेय ने कहा जलालपुर में लोकतंत्र की जीत हुई है।
हालांकि भाजपा ने भियांव में गौरव सिंह, भीटी में निर्मला सिंह, कटेहरी में अनिल कुमार वर्मा उर्फ मौसम वर्मा निर्विरोध निर्वाचित करने में सफलता हासिल की हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने