*मोदी व योगी के सपने को साकार करें नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि : मुकुट बिहारी*

*सहकारिता मंत्री ने किया ब्लाक प्रमुख, प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मानित*

*कैसरगंज*

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुसार कैसरगंज क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह स्थानीय राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कैसरगंज सभागार में संपन्न हुआ। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे ब्लाक प्रमुख, प्रधान गण, व क्षेत्र पंचायत सदस्यो का एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत गांवों में बसता है और जब तक गांवो में  विकास का सपना साकार नहीं होगा। तब तक देश की तरक्की का मार्ग प्रशस्त नहीं होगा उन्होंने कहा चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि सारे गिले-शिकवे भूलकर पूरे क्षेत्र व गांव के विकास की रूपरेखा बनाएं। जिससे कोई भी उपेक्षित न रहे।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबका साथ सबका विकास का सपना साकार कर रहे हैं। इसलिए हम सभी को उनके पद चिन्हों पर चलकर गांव में भी विकास की नई तस्वीर दिखायी देगी।उन्होने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नवनिर्वाचित सभी जनप्रतिनिधि विकास की नई इबारत लिखेंगे। संबोधन के पश्चात उन्होंने ब्लॉक प्रमुख सन्दीप सिंह विसेन  को अंग अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा सौरभ को    मण्डल अध्यक्ष शिव सहाय सिंह, व शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने माला पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 
      कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भाजपा कैसरगंज शिव सहाय सिंह "मुनीम जी", कार्यक्रम संचालन वरिष्ठ समाजसेवी सागरमल पारीक मामाजी ने किया।
        कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, ब्लाक प्रमुख मिहीपुरवा अभिषेक वर्मा "सौरभ", ब्लाक प्रमुख कैसरगंज संदीप कुमार सिंह बिसेन, भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सुबेद वर्मा, मंडल महामंत्री शिवानंद सिंह, मीडिया प्रभारी भाजपा नीरज श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख रामराज वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, राम सतीश वर्मा, जी.बी.हॉस्पिटल डायरेक्टर समाजसेवी डॉ श.अरविंद सिंह विसेन, प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह, प्रधान प्रतिनिधि वेद प्रकाश सिंह, प्रधान इटहुवा रामू सिंह, बादशाह सिंह, स्वर्णकार सभा संरक्षक भगवानदास सोनी,  नरेन्द्र चौधरी, खंड विकास अधिकारी कैसरगंज संदीप कुमार सिंह, ग्राम पंचायत सचिव नीलम वर्मा, पंकज सिंह, रोहित मौर्य, भीम सिंह आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता अधिकारी व कर्मचारी एवं जन सामान्य उपस्थित रहे।



बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने