जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी पीसी के नाम से अल्ताफ ने 90 के दशक में इस कंपनी को लिया था। दो दशक तक कंपनी का संचालन करने के बाद 2015 में आइटी कंपनी ने इसे टेकओवर किया था। 20 मार्च 2020 को जीईटीएंडटी कंपनी ने उत्पादन कार्य ठप करते हुए कंपनी के गेट पर ताला लगा दिया था, जिससे कंपनी में कार्यरत 220 कर्मचारी सड़क पर आ गए थे। उन्होंने अपने हक के लिए काफी दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया था। प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को रोजगार देने के लिए आश्वस्त किया गया, तो वह शांत हुए थे अब कंपनी को सिरडी साईं इलेक्ट्रिक लिमिटेड द्वारा टेकओवर किए जाने से कर्मचारियों में खुशी की लहर है। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार का कहना है कि नई कंपनी के प्रबंधन से उनकी वार्ता सफल रही है। उन्होंने सभी 220 कर्मचारियों को रोजगार देने का आश्वासन दिया है, जिसे देखते हुए सोमवार को पुराने प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों से सहमति पत्र भरवाने का कार्य शुरू किया है। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष और मंत्री की देखरेख में कई कर्मचारियों ने सहमति पत्र भरा। उम्मीद है कि इस सप्ताह सभी कर्मचारी सहमति पत्र भरकर प्रबंधन को सौंप देंगे। नई कंपनी का उत्पादन कार्य अगस्त माह से शुरू होने की संभावना है नैनी स्थित मेसर्स स्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी से 21 नवंबर 2013 को निकाले गए कर्मचारियों ने सोमवार को हिंद मजदूर सभा उत्तर प्रदेश के बैनर तले जीईटी एंड टी कंपनी के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया था। कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी ने जब उन्हेंं निष्कासित किया था, तो अश्वासन दिया था कि नई कंपनी को जब लीज ट्रांसफर की जाएगी तब आप लोगों को रोजगार दिया जाएगा। श्रम आयुक्त के यहां उनका मामला लंबित है। अब कंपनी के लिए शिरडी साईं इलेक्ट्रिक लिमिटेड को ट्रांसफर कर दिया गया है ऐसे में सर्च के मुताबिक में भी रोजगार दिया जाए। इस मौके पर इम्तियाज अहमद, राम कैलाश, सरोज कुमार बिंद, बृजेश यादव, अभय त्रिपाठी, ज्ञान सिंह, दशा सुमेर यादव, जितेंद्र कुमार द्विवेदी आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने