जयंती पर पायनियर स्कूल में हुआ ऑन लाइन प्रतियोगिता का आयोजन
बलरामपुर। शनिवार को शहर के अग्रेजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ऑन लाइन चन्द्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनायी गयी। चन्द्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा एमपी तिवारी ने ऑन लाइन बच्चों को संदेश दिया कि कांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के भाबरा गाँव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। अंग्रेज शासित भारत में पले बढ़े आजाद की रगों में शुरू से ही अंग्रेजों के प्रति नफरत भरी हुई थी। आजाद ने कांतिकारी बनने के बाद सबसे पहले 1 अगस्त 1925 को काकोरी कांड को अंजाम दिया। हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसियेशन का गठन इसके बाद 1927 में बिसमिल के साथ मिलकर उत्तर भारत की सभी कान्तिकारी पार्टियों को मिलाकार एक करते हुए
में भी संदेश दिया कि बाल गंगाधर तिलक का जन्म 23 जुलाई 1857 को ब्रिटिश भारत में वर्तमान
महाराष्ट्र स्थित रत्नागिरी जिले के एक गाँ चिखली में हुआ था। ये आधुनिक कालेज मे शिक्षा पाने वाली पहली भारतीय पीढ़ी में से एक थे। बाल गंगाधर तिलक एक भारतीय राष्ट्रवादी, शिक्षक, समाज
सुधारक, वकील और एक स्वतन्त्रता सेनानी थे। ये भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के पहले लोकप्रिय नेता
हुए ब्रिटिश औपनिवेशिक प्राधिकारी उन्हें भारतीय अशान्ति के पिता कहते थे। उन्हें लोकमान्य का शीर्षक भी प्राप्त हुआ। चन्द्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती के अवसर पर पोस्टर मेंकिग, भाषण, निबन्ध तथा कविता की प्रतियोगिता में छात्र-छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता में आराध्या यादव, रूद्र पाण्डेय तथा विराट मिश्रा,आरूष शुक्ला तथा अर्पित तिवारी ने प्रतिभाग किया। नन्हे मुन्नहे बच्चो ने भी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसमे कक्षा एक से अभिराज पाण्डेय, काव्या श्रीवास्तव तथा श्रेया श्रीवास्तव कक्षा दो से आदित्य श्रीवास्तव, प्राख्या, वनित, अर्थव, श्लोक, श्रेष्ट तथा आशीर्वाद कक्षा तीन से जान्हवी, श्लोक तिवारी तथा मधुकर दूबे व कक्षा चार से तनमय, आस्था तिवारी, अषिता तिवारी, विनायक तथा आराध्या पाण्डेय ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से आराध्या यादव तथा काव्या पाण्डेय
कक्षा एक से रत्नप्रिया तथा काव्या कक्षा तीन से किंजल त्रिपाठी कक्षा चार से अनय सिंह, श्रृयांश सिंह,
विनायक तथा मानिक कक्षा पांच से अंशुमान तिवारी, नित्या तथा जान्हवी कक्षा सात से वैष्णवी शुक्ला ने
प्रतिभाग किया। निबन्ध प्रतियोगिता में कक्षा चार से श्लोक तिवारी तथा आराध्याप पाण्डेय, कक्षा पांच सेअंशुमान तथा नित्या शुक्ला में प्रतिभाग किया। कविता प्रतियोगिता में कक्षा-नर्सरी से आराध्या यादव
कक्षा-से नित्या शुक्ला ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, एवं अध्यक्ष डा पीएन तिवारी, कोषाध्यक्ष शमीता तिवारी, उप प्रधानाचार्य
प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय मौजूद रहे।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know