वाराणसी। रेलवे ने सोमवार को लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के मंडलीय अस्पताल में 250 एलपीएस क्षमता के आक्सीजन प्लांट लगाने पर सहमति दे दी। डीआरएम विजय कुमार पंजियार ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सीएसआर फंड से आईसीआईसीआई बैंक यह प्लांट लगाएगा।

प्लांट के लिए गोवा की कंपनी अगस्तया एरोवर्क्स के साथ समझौता हुआ है। इस पर 35.70 लाख रुपये खर्च होंगे। अगले एक माह में यह प्लांट संचालित हो जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए डीआरएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमएस नबियाल एवं वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक एके जायसवाल को जिम्मेदारी सौंपी थी। प्लांट की स्थापना से अस्पताल में सभी बेड ऑक्सीजन सुविधा से लैस हो जायेंगे। पीआरओ अशोक कुमार ने कहा कि मंडल चिकित्सालय ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने