उतरौला (बलरामपुर) प्रदेश अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर एंबुलेंस कर्मी तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठे। बार-बार सरकार और सेवा प्रदाता कंपनी से बात करने और पत्राचार करने पर भी कोई सकारात्मक जवाब न मिलने के कारण शुक्रवार 23,24,25जुलाई को शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन जिला सयुंक्त चिकित्सालय परिसर एवं प्रदेश स्तर ईको गार्डन लखनऊ एवं पूरे प्रदेश मे किया जा रहा है । उक्त बातें यूनियन जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कही।
 उन्होंने कहा कि इस दौरान मरीजों को सेवाएं बराबर मिलती रहेंगी लेकिन 3 दिन तक अगर सरकार और सेवा प्रदाता कंपनी कोई सुनवाई नहीं करती है तो पूरे प्रदेश में26 जुलाई को चक्का जाम कर दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सेवा प्रदाता कंपनी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी, हाल ही में सरकार ने एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा जो जीवीके ईएमआरआई प्राइवेट लिमिटेड चलाती थी उसका टेंडर जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड को दे दिया है जिसकी वजह से लगभग 1000 कर्मचारी के रोजी-रोटी की समस्या आ पड़ी है क्योंकि नई  कंपनी अपनी नई भर्ती कर रही है और नई भर्ती में डिमांड ड्राफ्ट के रूप में ₹20000 ले रही है जबकि एंबुलेंस कर्मचारी काफी अनुभवी हैं और लगातार करोना काल में अपनी जान पर खेलकर ड्यूटी किए हैं और मरीजों को समुचित सेवा प्रदान किया है, 
जिसमें एंबुलेंस सेवा के कई कर्मचारी करोना पॉजिटिव होकर शहीद भी हो चुके हैं लेकिन अभी इन्हें सरकार द्वारा 5000000 रुपए का लाभ ही नहीं मिला है इसकी सूचना समस्त जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों को प्रेषित की जा चुकी है।

असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने