औरैया // ककोर ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले प्रधानों ने समस्याओं के निस्तारण को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रधानों ने बाबरपुर अजीतमल में ग्राम प्रधानों की हुई बैठक में लिए गए निर्णयों से अवगत कराया ज्ञापन में सामुदायिक शौचालय की सफाई कराने को लगाई गईं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से शौचालय की सफाई कराने पर आपत्ति जताए जाने, सचिवों के पास मौजूद प्रधानों के डोंगल को वापस दिलाए जाने की बात कही गई इसके साथ ही ग्राम प्रधान संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडेय ने कहा कि जिले के सभी प्रधान इस बार तालाबों के निर्माण, वर्तमान तालाबों के गहरीकरण, इन लेट आउट लेट बनाने तथा ऊंची-चौड़ी मेढ़े बनवाकर उन पर फलदार पौधे लगाने पर विशेष कार्य करेंगे उन्होंने इस काम के लिए जिला प्रशासन से प्रशासनिक व वित्तीय सहायता दिलाए जाने की मांग की। इसके अलावा चुनाव के दौरान ग्राम प्रधान प्रत्याशियों तथा सम्मानित लोगों के शस्त्र लाइसेंस जमा करा लिए गए वापस दिलाने की मांग की गई।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने