NCR News: सरकारी होटल की फायर एनओसी देने में देरी करने के आरोप में असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र सिंह दहिया को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। उन पर ये कार्रवाई निगम कमिश्नर की सिफारिश पर की गई है। उधर फायर ऑफिसर ने एनओसी देने में देरी करने की बात से इनकार किया है। उनका कहना है कि बाहर के हिस्से की एनओसी पहले ही दी जा चुकी है।जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग के अधिकारी राजेश जून ने सूरजकुंड रोड स्थित सरकारी होटल सनवर्ड की फायर एनओसी के लिए आवेदन किया था। कहा जा रहा है कि फायर विभाग के अधिकारियों ने एनओसी देने में देरी कर दी। उन्होंने इस बात की शिकायत नगर निगम कमिश्नर डॉ. गरिमा मित्तल से की। निगम कमिश्नर ने इसकी जानकारी शहरी स्थानीय निकाय विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एसएन राय को दी और फायर ऑफिसर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इसी आधार पर सरकार ने असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र सिंह दहिया को शुक्रवार केा सस्पेंड कर दिया। उधर दहिया का कहना है कि उनके यहां 23 जुलाई को एनओसी के लिए आवेदन आया था। बीच में दो तीन दिन अवकाश पर होने के कारण काम नहीं हो सका। उन्हाेंने ये भी बताया कि सनवर्ड होलट को बाहर की एनओसी दी जा चुकी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने