*अयोध्या।*

*अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव।*

सुशील कुमार चौबे बने  एसोसिएशन के अध्यक्ष। राजीव पांडे बने उपाध्यक्ष। विनोद कुमार सिंह कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए केके पटेल बने महामंत्री।कार्यकारिणी ए में आत्मजीत यादव व संतोष मिश्रा विजयी।कार्यकारिणी बी में विनय सिंह व महेश श्रीवास्तव विजयी।कार्यकारिणी सी मे रिनकू सिंह व विष्णु श्रीवास्तव विजयी।संयक्त मंत्री प्रथम सूर्यालाल व द्वितीय में सुरेंद्र पांडेय विजयी। बार एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना प्रात 8:00 बजे ही शुरू हो गई जो देर शाम तक चलती रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य चुनाव अधिकारी अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद त्रिपाठी की निगरानी में संपन्न हुआ मतगणना के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती गई निर्वाचित पदाधिकारियों ने साथी अधिवक्ताओं से मिलकर चुनाव में सहयोग करने के लिए उन्हें बधाई भी दी और अपने कार्यकाल के दौरान अधिवक्ताओं के हित में हर संभव कार्य करने का संकल्प लिया इसके साथ ही अधिवक्ताओं के हर समस्याओं का निराकरण कराने का भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संकल्प लिया है विजई प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा पूरे दिन कचहरी परिसर में लगा रहा मतगणना संपन्न होने के उपरांत सभी विजई प्रत्याशियों को मालाएं पहनाई गई और उनका स्वागत भी किया गया।-----++++डॉ0ए0के0श्रीवास्तव, अयोध्या  ब्यूरो चीफ+++

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने