भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने मंगलवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120 वीं जयती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजलि अर्पित की एवं शिवरामपुर में पौधरोपण किया । जिलाध्यक्ष ने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 में कोलकाता के एक परिवार में हुआ था । उनके पिता आशुतोष मुखर्जी उस समय बगाल के शिक्षाविद और बड़े बुद्धिजीवी के रूप में जाने जाते थे । श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढाई कोलकाता से ही । 1926 में मुखर्जी सीनेट के सदस्य बन गए । साल 1927 मे उन्होने बैरिस्टरी की परीक्षा पास की और 33 साल की उम्र में ही कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति बन गए । कोलकाता विश्वविद्यालय में बतौर कुलपति उन्होने चार सालों तक काम किया । देश के पहले प्रधानमन्त्री प जवाहरलाल नेहरू ने मुखर्जी को अतरिम सरकार में उद्योग एवं आपूर्ति मत्री के रूप में शामिल किया था , लेकिन प नेहरू और पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमत्री लियाकत अली के बीच हुए समझौते के बाद उन्होंने मंत्रिमडल से त्यागपत्र दे दिया था । डॉ मुखर्जी ने तत्कालीन काग्रेस सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुखरता से विरोध किया था । डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी 21 अक्टूबर 1951 को दिल्ली में जनसघ स्थापना की और वह इसके पहले अध्यक्ष बने । श्यामा प्रसाद मुखर्जी ज्ञान महाशक्ति और 21 वीं सदी के वैश्विक नेता के रूप में नए भारत निर्माण का लक्ष्य डॉ मुखर्जी के विचारों से प्रेरित है । जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 को 5 अगस्त 2019 में निरस्त कर दिया गया । अब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर तथा लदाख विकास पथ पर आगे बढ़ रहे है । केद्र सरकार के कानूनों के कार्यान्वयन से इन क्षेत्र के लोगों के जीवन को आसान बनाने में मदद मिली है । समाज के बचित वर्ग सरकार की विकास योजना के मुख्यधारा में शामिल हो गए है मोदी सरकार की सात साल से अधिक की लबी यात्रा सबका साथ , सबका विकास तथा सबका विश्वास , डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्श से प्रेरित है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव , जिला महामंत्री राजेश जायसवाल , राघवेंद्र सिंह , जिला मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी , सह मीडिया प्रभारी अर्पित जायसवाल , पकज अग्रवाल , मुन्ना करवरिया , रघुनाथ जायसवाल , देव त्रिपाठी , लायकुश चतुर्वेदी , जगदीश गौतम , हबीब खान , हीरो मिश्रा , महेन्द्र कोटार्य , राजेश्वी द्विवेदी , अजू वर्मा , सोमेश आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने