अंबेडकरनगर/- बीते दिनों बाइक हुई चोरी में नहीं हुआ अब तक कोई खुलासा। पीड़ित परिवार का है काफी बुरा हाल। इस घटना से आहत पीड़ित व्यक्ति काफी है परेशान। यह मामला जिले के थाना क्षेत्र राजेसुलतानपुर अंन्तर्गत ग्राम मुड़ियारी निवासी ओमप्रकाश भारती की बाइक 24-6-2021को बरोही पुरा पांण्डेय गांव से लगभग रात 9:30 बजे पर u.p45v3569 नम्बर की बाइक चोरी हो गयी जिसके बावजूद पीड़ित ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि थाने पर जाकर प्रार्थना पत्र दो बावजूद इसके पीड़ित ने थाने जाकर प्रार्थना पत्र दिया उसके बाद पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन देते हुए बताया कि हम चेकिंग के दौरान जांच करके गाड़ी को बरामद करायेंगे लेकिन गाड़ी के चोरी होने के लगभग महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा पीड़ित को कोई भी सूचना नहीं मिली जिससे पीड़ित परेशान होकर मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर पर काल कर जानकारी दिया और पोर्टल पर आनलाइन शिकायत भी किया उसके बाद भी थाना राजेसुल्तानपुन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। सरकार के मंसूबों पर पलीता लगा रही राजे सुलतान की पुलिस। उच्च अधिकारियों का नहीं है उक्त पुलिस के अंदर कोई भी भय। जबकि पीड़ित ने कुछ लोगों को शंका बस नामजद भी करवाया है लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी को उठाकर थाने तक नहीं ले गई ना तो कोई जानकारी ली। पुलिस के रवैए से पीड़ित काफी है आहत। शासन के विपरीत होता दिख रहा है पुलिस का कार्य। पीड़ित लगातार पुलिस के यहां लगा रहा है न्याय की गुहार। कर रहा है अपने चोरी हुई बाइक के लिए फरियाद। फिर मौन दिखा रहा राजे सुल्तानपुर की पुलिस। कैसे मिलेगा पीड़ित को न्याय। ओमप्रकाश भारती के पुत्र है विकास भारती।
चोर लगातार दे रहे हैं थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम पुलिस को दे रहे खुली चुनौती
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know