*मुख्यमंत्री को तहसीलदार पन्ना के माध्यम से सौंपा ज्ञापन*
*1 अगस्त से 9 अगस्त तक खूंटा गाड़ो जमीन जोतो आंदोलन*
*पन्ना जनपद के अंतर्गत बांधी से आंदोलन की शुरुआत*
*9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर आंदोलन का समापन*
पन्ना: आदिवासी बनवासी क्रांति सेना पन्ना के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम तहसीलदार पन्ना के माध्यम से ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में जो आदिवासी बनवासी 6 दिसंबर 2005 के पूर्व वन भूमि में काबिज हैं उन्हें शीघ्र ही वन भूमि के पट्टे देने की मांग रखी गई साथ ही ज्ञापन में बताया गया कि जिन्हें वन भूमि के पट्टे मिल गए हैं उन्हें सामान्य किसानों की तरह शासन की योजनाओं जैसे कपिलधारा योजना से कूप निर्माण, खाद बीज, मेड़ विधान तथा बैंकों से ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग रखी गई।
ज्ञापन देते समय में आदिवासी बनवासी क्रांति सेना के संयोजक राष्ट्रीयखाद्य आपूर्ति विभाग मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष श्री के पी सिंह बुंदेला द्वारा कहा गया कि पूर्व में शिवराज सिंह द्वारा वन भूमि के पट्टे वितरण किए गए थे उसमें आसमान था एकरूपता नहीं बढ़ती गई श्री बुंदेला द्वारा आरोप लगाया गया शासन फूट डालो राज करो की नीति अपना रही है आज भी सैकड़ों आदिवासी बनवासी वन भूमि में काबिज है उनके ही बीच से 2-3 पट्टे बांटकर आदिवासियों में फूट डालने का कार्य किया गया है श्री बुंदेला ने आगे कहा कि जब एक साथ वन भूमि में बनवासी का वेज हैं उनके बीच से दो-तीन पट्टे बांटना शासन की मंशा समझ में आती है।
संगठन के जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा कहा गया कि 1 अगस्त से 9 अगस्त तक पन्ना जिले में "खूंटा गाड़ो जमीन जोतो आंदोलन" चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत पन्ना जनपद अंतर्गत बांधी ग्राम से की जा रही है बनवासी अपने कब्जे की बनभूमि पर तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज लगाकर जमीन को जोतकर अपना कब्जा प्रमाणित करेगा जिसका समापन विश्व आदिवासी दिवस पर किया जाएगा। उक्त आंदोलन पन्ना जिले के बनवासी एक साथ एक समय से पूरे जिले में चलाएंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से रज्जू राजा, परमलाल आदिवासी, संजय अहिरवार, गोपी आदिवासी, सुदेश बाल्मीकि, प्रमोद अनेक सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*संतोष अग्निहोत्री की रिपोर्ट*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know