कांग्रेस नेता मोहम्मद अनीस खान ने दर्जनभर गांव में कोरोना किट दवा का किया वितरण 
 
           गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरो)
अम्बेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में करीब दर्जन भर गांवों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा भेजी गई दवा कोरोना किट मुफ्त में बांटी गई। 
जिसमें शुकुल्पट्टी,आनंदनगर,कमलापुर, धनेतारा, बिरतियापुर, दान्दुपुर, तकिया, कसेरूआ, खजुर्डीह,राजेपुर, बैजूपूर,रतनपुर आदि ग्रामों के ग्राम वासी प्रशांत शुक्ला,सौरभ शुक्ला,आनंद शुक्ला,सुमित दुबे,मो रइस, विजय बहादुर,अनिल पांडे, रियाज,पिंजर कुमार, संजय,रामनाथ,दिलीप गुप्ता,जहांगीर,अनिल कुमार,रमेश, शिवपूजन,शेषमणि मोदनवाल, राकेश कुमार,विशाल गुप्ता,फूलचंद शर्मा, आस मो०,बैजनाथ, दिनेश यादव, राजन कुमार, घनश्याम,राम शब्द, सत्तार,कलाम,एजाज़ अहमद, मो शमीम(पूर्व प्रधान), मो०राशिद,हकिकुल्ला,मो० फरहान, कलीमुल्ला,वासिउल्ला, अस्मत अली, सईद अहमद,कमर जहां, अशरफ, तमशीर अहमद,मो० हामिद, इंतियाज़ अहमद,आरिफ भाई,इमरान, खालिक,अता मेहंदी हसन,कायनात बानो,अमीरूल बानो,सबीरा खातून सहित सैकड़ों लोगो को उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव मो० अनीस खां द्वारा कोरोना किट का वितरण किया गया। तथा कांग्रेस नेता अनीस खान द्वारा कोविड-19 सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन  करने की अपील की गई तथा कोविड 19 टीकाकरण लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने