‘‘राज्य स्तरीय पुरस्कार‘‘ हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
बहराइच 26 जुलाई। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ए0के0 गौतम ने बताया कि ‘‘विश्व दिव्यांग दिवस‘‘ के अवसर पर दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को पुरस्कार दिये जाने के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा ‘‘राज्य स्तरीय पुरस्कार‘‘ हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार की व्यवस्था की गयी है।
उन्होनें बताया कि दक्ष दिव्यांग कर्मचारी, स्वनियोजित दिव्यांगजन दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता एवं प्लेसमेंट अधिकारी, एजेंसी, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिये, प्रेरणास्रोत हेतु, दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिये, दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिये, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला के लिए, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका हेतु, सर्वश्रेष्ठ ब्रेलप्रेस के लिये, दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट हेतु, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाडियों के लिए, दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार दिये जाते है।
इच्छुक व्यक्ति एवं स्वैच्छिक संस्थान ‘‘राज्य स्तरीय पुरस्कार‘‘ हेतु आवेदन पत्र पूर्ण विवरण/अभिलेखों/प्रपत्रों के साथ तीन प्रतियों में अविलम्ब कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बहराइच, कक्ष संख्या 10 में जमा कर सकते है।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know