- खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन ई. का .पचोखरा,मीरज़ापुर, जिला सदस्य नामामीगंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति,जिला बृक्षारोपण समिति,जिला पर्यावरण समिति, नेशनल बम्बू मिशन जिला समिति, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2213 वें दिन के क्रम में बकरीद के अवसर पर नाग चम्पा के पौध का रोपण आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पार्क बरौधा,कचार,मीरज़ापुर में विजय बहादुर के सहयोग से किया।
साथ ही गाड़ी का सर्विस कराने जाने के दौरान स्टार कार मारुति सर्विस सेंटर के विकाश यादव को उपहार स्वरूप रेन लिली रेड का पौध भेट किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे,लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है,पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे। कोरोना से स्थाई बचाव पेड़ पौधे ही है, क्योकि वैकल्पिक ऑक्सीजन स्थाई हल नही है,प्राकृतिक ऑक्सीजन ही स्थाई हल है ,जो पेड़ पौधों द्वारा ही मिलता है।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know