औरैया // जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव शनिवार को गहमागहमी के बीच हुआ कलक्ट्रेट में 23 जिला पंचायत सदस्यों में 22 के वोट पड़े इनमें 13 मत भाजपा समर्थित प्रत्याशी कमल दोहरे के पक्ष में पड़े जबकि सपा समर्थित रवि त्यागी को नौ वोट मिले जिलाधिकारी ने दोपहर तीन बजे के बाद कमल दोहरे को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र दिया सपा नेताओं ने प्रशासन पर सत्ता के इशारे पर मतदान कराने का आरोप लगा हंगामा किया सपा का गढ़ होने के कारण जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में सपा ने सबसे ज्यादा 10 सीटें जीती थीं जबकि भाजपा पांच सदस्य ही जीतकर आई थी इसके बाद भी भाजपा ने सपा के गढ़ में कमल खिला दिया भाजपा प्रत्याशी कमल दोहरे ने 13 वोट पाकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया सपा से भाग्यनगर जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव का वोट न पड़ पाने के कारण सपा प्रत्याशी को नौ वोट ही मिल सके सपाइयों ने मतदान के दौरान पक्षपात का आरोप लगाया इस दौरान सांसद रामशंकर कठेरिया, जिलाध्यक्ष राम नाथ मिश्रा आदि भाजपा नेता मौजूद रहे पूरी पारदर्शिता के साथ हुआ मतदान पूरी पारदर्शिता के मतदान कराया गया हारने वाले लोग हमेशा आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं जिलाधिकारी ने बताया सपा से एक प्रत्याशी जिला बदर था उसने कोर्ट से अनुमति ली होती तो उनका भी वोट डलवाया जाता मतदान की प्रक्रिया पूरी कड़ी निगरानी में कैमरे के बीच की गई है सभी के लिए नियम एक जैसे थे किसी के साथ पक्षपात नहीं किया गया है
औरैया :- भाजपा समर्थित प्रत्याशी कमल दोहरे बने औरैया के नए जिला पंचायत अध्यक्ष।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know