औरैया // राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि बुढ़ापा ही जीवन का सत्य है ऐसे में अपने ही सहारा बनते है उन्होंने सीख देते हुए कहा कि युवाओं में मानवीय गुणों का समावेश होना चाहिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज औरैया जिला पहुंचीं 10 बजे वह गाँव आनेपुर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचीं यहां वृद्धजनों से मुलाकात की। सभी का हालचाल जानने के बाद मिलने वाली सुविधा के बारे में भी पूछा राज्यपाल ने कहा कि बुढ़ापा ही जीवन का सत्य है। ऐसे में अपने ही सहारा बनते हैं उन्होंने सीख देते हुए कहा कि युवाओं में मानवीय गुणों का समावेश होना चाहिए। इस दौरान आश्रम के लिए फ्रिज, टीवी समेत जरूरी उपकरण भेंट किये कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सरकार से बेहतर सुविधा मुहैया कराने की बात कही यहां मंत्री लाखन सिंह राजपूत, डीएम सुनील कुमार वर्मा, एसपी अपर्णा गौतम मौजूद रहे। आधा घंटा वृद्धाश्रम में रुकने के बाद 10.30 बजे कार से आशियाना अतिथि गृह गेल गांव दिबियापुर पहुंचीं यहां पर किसानों और स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल देखे किसानों से बात करते हुए राज्यपाल ने पारंपरिक खेती के साथ नकदी (व्यवसायिक) खेती कर आय बढ़ाने पर जोर दिया साथ ही जैविक खेती के लिए भी किसानों को प्रोत्साहित किया इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याएं रखीं राज्यपाल ने किसानों की समस्या के निस्तारण के लिए कृषि राज्यमंत्री से कहा। वहीं महिला स्वावलंबन को लेकर राज्यपाल ने अफसरों से कहा कि उनके उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए। गेल में राज्यपाल ने टीबी ग्रसित बच्चों से भी बुलाकात की और रुद्राक्ष का पेड़ लगाया इसके बाद उन्होंने अफसरों के साथ सरकार की योजनाओं को लेकर समीक्षा की।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने