*बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में करवाया जा रहा राशन वितरण*
*एसडीएम मोतीपुर ने दिया था आदेश*
सुजौली बहराइच
मोतीपुर तहसील क्षेत्र के कई ग्राम सभाए बाढ़ पीड़ित हैं ग्राम सभा सुजौली ,ग्राम सभा जंगल गुलरिया ,ग्राम सभा बड़खडिया ,ग्राम सभा चहलवा के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है लगातार बारिश के कारण घाघरा नदी लगातार अपने उफान पर है इस कारण किसानों की हजारों बीघा जमीन पानी में समा गई है इस दौरान खेतों के ऊपर पानी बह रहा है घरों के अंदर पानी घुस गया है जिसके कारण एसडीएम मोतीपुर व तहसीलदार मोतीपुर ने आदेश दिया था कि सभी बाढ़ पीड़ित लोगों को पारस पुरवा स्कूल लाया जाए हल्का लेखपाल अरुण कुमार व वसराज में बाढ़ पीड़ितों को पारस पुरवा प्राथमिक विद्यालय में लाया गया जहां पर लेखपालों के द्वारा उनके राशन वितरण की व्यवस्था भी कराई गई इस दौरान एसडीएम मोतीपुर ने आदेश दिया था कि तभी कोटेदार बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में जाकर पर्चियां काटे, राशन वितरण करवाएं इसी को लेकर सुजौली कोटेदार मंटू व सहयोगी दीपक यादव ने मौके पर पहुंचकर बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में नाव पर पर्चियां काटकर पारस पुरवा प्राथमिक विद्यालय में लोगों का राशन वितरण करवाया।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know