प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  15 जुलाई को आईआईटी बीएचयू के खेल (एडीवी) मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से बीएचयू पहुंचेंगे। एमसीएच विंग का निरीक्षण कर प्रधानमंत्री यहां कोरोना वॉरियर्स से संवाद कर सकते हैं। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे और अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को 1582 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। फिर सड़क मार्ग से सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे।


सुरक्षा कारणों से एसपीजी ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जनसभा पर सहमति नहीं दी। ऐसे में जिला प्रशासन ने आईआईटी बीएचयू के खेल मैदान का प्रस्ताव दिया। एसपीजी की सहमति के बाद एडीवी ग्राउंड पर पीएम की जनसभा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसमें छह हजार कुर्सियां सामाजिक दूरी के आधार पर लगाई जाएंगी। में जापानी दल के साथ भी समय बिताएंगे। इस दौरान जापान से आए प्रतिनिधिमंडल की ओर से संदेश भी प्रसारित किया जाएगा। पीएम मोदी के रुद्राक्ष पहुंचने पर बटुक शंखनाथ कर काशी की परंपरा के अनुरूप उनका स्वागत करेंगे। यहां पुष्प वर्षा के साथ भी पीएम का अभिवादन किया जाएगाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिगरा स्थित रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में जापानी दल के साथ भी समय बिताएंगे। इस दौरान जापान से आए प्रतिनिधिमंडल की ओर से संदेश भी प्रसारित किया जाएगा। पीएम मोदी के रुद्राक्ष पहुंचने पर बटुक शंखनाथ कर काशी की परंपरा के अनुरूप उनका स्वागत करेंगे। यहां पुष्प वर्षा के साथ भी पीएम का अभिवादन किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने