प्रेसनोट/अयोध्या पुलिस

***डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**


साइबर अपराध जागरूकता अभियान*
*साइबर क्राइम सेल, जनपद अयोध्या।*


*सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि साइबर क्राइम आज हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है। हम अपने दैनिक जीवन में इंटरनेट का उपयोग अनुसंधान, वित्तीय लेनदेन, शिक्षा, नौकरी खोज, ऑनलाइन बुकिंग, व्यवसाय, खरीदारी, ब्लॉगिंग और मनोरंजन जैसी चीजों के लिए अपने लैपटॉप, मोबाइल और टैबलेट के माध्यम से करते हैं।*

*इसमें कोई संदेह नहीं है कि डिजिटलीकरण ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है लेकिन दूसरी ओर हमारी गोपनीयता और सुरक्षा को भी खतरा बना हुआ है। स्मार्ट फोन, स्मार्ट टेलीविजन, स्मार्ट कार और स्मार्ट बाइक की ही तरह आज क्राइम भी स्मार्ट हो चला है और इसे ही हम साइबर क्राइम या स्मार्ट क्राइम के नाम से जानते हैं।*

*साइबर धोखाधड़ी से बचने का केवल और केवल एक ही तरीका है जागरूकता और हर वक्त सजग/सतर्क रहना।*

*वर्तमान कोरोना महामारी के दौरान साइबर अपराधी आकर्षक आफर का वादा करके आनलाइन कमाई करने वाले ऐप द्वारा मासूम/अनभिज्ञ लोगों को ठग रहे हैं जिससे बचने के कुछ सामान्य उपाय/तराकें निम्नलिखित हैं।*

*सर्वप्रथम दो अति आवश्यक बातें-*
*(अ) किसी भी अंजान व्यक्ति कोे अपनी निजी जानकारी शेयर न करें।*

*(ब) किसी भी अनचाही कॉल पर दिए गए आदेश का पालन न करें।*


*1-* किसी भी अंजान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे एटीएम पासवर्ड, क्रेडिट/डेबिट कार्ड नंबर ईमेल, मैसेज या किसी अन्य माध्यम से प्रेषित ना करें।

*2-* ऑनलाइन लेनदेन के समय लैपटॉप अथवा मोबाइल पर खुली हुई अन्य एप्लीकेशन को बंद कर दें एवं किसी भी सर्च इंजन/ब्राउजर का उपयोग करने पर रिमेंबर पासवर्ड ऑप्शन का चयन ना करें।

*3-* किसी अनजान व्यक्ति की बातों में न आकर अपने विवेक से काम लें और किसी प्रकार से किसी को भी पेमेंट करने से बचें।

*4-* सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल फोन में सर्च करने पर आने वाले वाईफाई या ब्लूटूथ सिग्नल को एक्सेप्ट न करें एवं अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें।

*5-* साइबर अपराधी लोगों को आनलाइन ऐप में निवेश करने के लिए गुमराह कर देते हैं, ज्यादा रिटर्न का वादा करते हैं किंतु निवेश वापसी संदेहास्पद होती है। कभी भी त्वरित/जल्दी लाभ की उम्मीद में किसी भी संदेहास्पद ऐप्स में निवेश करने से बचें। 

*6-* यदि आपका मकान किराए पर लेने के लिए किरायेदार जल्दी से अग्रिम किराया देने के लिए *QR CODE*  भेजता है स्कैन करने के लिए, तो रूक जाइए स्कैन मत करिए। आपके खाते से पैसे कट सकते हैं। *ध्यान रखें QR CODE स्कैन करने से हमेशा ही आपके खाते से पैसे कटते हैं।*

*7-* साइबर अपराधी विज्ञापन, ईमेल, फोन काॅल और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लुभा सकते हैं या सरकारी प्राधिकरण का संदर्भ देते हुए लाभ का आफर देते हैं। कृपया किसी भी लालच में न आएं। 

*8-* विभिन्न प्रकार की लाॅटरी, कौन बनेगा करोड़पति, घर बैठे लाखों कमाएं, इतने दिन में दोगुना पैसा, रिवार्ड, कैशबैक, लकी कस्टमर इत्यादि के लालच में न आएं और अपने साथ होने वाली धोखाधड़ी से बचें।

*9-* बहुत से लोग शॉपिंग करते वक्त बार-बार कार्ड नंबर एंटर करने की परेशानी से बचने के लिए अपना कार्ड नंबर और एक्सपायरी वगैरह उस साइट पर सेव कर लेते हैं, ऐसा ना करें। किसी भी वेबसाइट, सर्वर, मोबाइल या डेस्कटॉप पर क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स की डिटेल सेव न करें।

*10-* अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर रहे हैं तो ऐसे कार्ड से पेमेंट करें जिसकी लिमिट कम हो। अगर आप डिजिटल वालेट से पेमेंट कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि उसमें भी पहले से पैसे ना पड़े हों जब आप शॉपिंग करें तभी पेमेंट ट्रांसफर करें।

*11-* सार्वजनिक साइबर कैफे में इंटरनेट का प्रयोग करने के बाद हिस्ट्री अवश्य डिलीट कर दें।

*12-* अगर गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे आनलाइन पेमेंट, यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करतें हैं तो अच्छी तरह से ध्यान रखें कि आपको पैसे पाने यानी मनी रिसीव करने के लिए कभी भी किसी लिंक को क्लिक नही करना होता है। 

*13-* किसी भी वेबसाइट पर जरूरत से अधिक जानकारी देने से बचें, जैसे आपका अकाउंट नंबर, निजी गोपनीय जानकारी आदि। संभव हो तो उस वेबसाइट को इग्नोर कर किसी अन्य साइट का इस्तेमाल करें।



एटीएम से कैश निकालते समय कुछ जरूरी एवं ध्यान देने योग्य बातें-*

*1-* एटीएम से कैश निकालते समय किसी भी अंजान व्यक्ति से मदद न लें। कैश प्रिंट की स्लिप कभी भी डस्टबिन में या इधर-उधर न डालें। एटीएम का पिन नंबर बदलते रहें।

*2-* कभी-कभी एटीएम से कैश डेबिट हो जाता है लेकिन मशीन से बाहर नहीं आता। ऐसा होने पर तुरंत बैंक में शिकायत करें। *गूगल से मिले नंबरों पर कभी काॅल न करें।*

*3-* बैंक के पास आपकी सभी जानकारी मौजूद होती है और वह कभी ई-मेल या फोन से आपसे OTP या CVV नहीं मांगता है। इस तरह की जानकारी अगर कोई मांग रहा है तो वह खतरे का संकेत है, किसी से भी इस तरह की गोपनीय जानकारी शेयर ना करें।

*4-* इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि एटीएम वाली लाइन में अन्य लोग आपसे दूर उचित दूरी पर हों।

*5-* अगर आपसे कोई अंजान व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपकी मदद करने के लिए कहता है तो सतर्क रहें। 

*6-* हमेशा एटीएमके आसपास संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधि के प्रति सजग रहें. यदि आपको कुछ भी अजीब दिखाई दें तो वहां से कैश न निकालें।

*7-* अपने लेनदेन की समस्त रसीदें अपने साथ ले जाएं उन्हें । एटीएम के पास/डस्टबिन में नहीं फेंकें।

*8-* अगर बैंक से मैसेज आने बंद हो गये हैं तो ध्यान देने की जरूरत है। अपने बैंक से संपर्क कर इसकी जानकारी हासिल करें।

*9-* कभी भी अपना कार्ड किसी को भी न दें। हमेशा अपने सामने ही पेमेंट करें। कहीं होटल या अन्य स्थानों पर जाएं तो भी स्वैप मशीन में कार्ड खुद स्वैप करें।

*10-* सभी बैंक आपको यह चेतावनी देते रहतें हैं कि कभी भी किसी भी व्यक्ति के साथ अपना पिन,पासवर्ड या सीवीवी शेयर न करें। किसी भी हाल में यह जानकारी किसी को भी न दें।


*आखिरी और सबसे जरूरी बात- वैसे तो आप ऊपर बताए गए उपायों का पालन करते हैं तो किसी भी साइबर धोखाधड़ी/ठगी से बचे रहेंगे। लेकिन दुर्भाग्यवश अगर आप इतना सब करने के बाद भी साइबर अपराध के शिकार बन जाएं तो घबराएं नहीं, तत्काल निकटतम पुलिस थाना या साइबर क्राइम सेल, अयोध्या से संपर्क करें।*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने