अव्यवस्थाओं भरा वैक्सीनेशन केंद्र शाशकीय कंन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेंन्द्र नगर*
*धूप में गर्मी में घंटो लाइन में लगने के बाद भी नही लग पा रही वैक्सीन*
*अव्यवस्थाओं के बीच कैसे पूरा होगा वैक्सलक्ष्य*
पन्ना // देवेंन्द्र नगर
हम बात कर रहे है देवेंन्द्र नगर के वैक्सीनेशन केंद्रों की जहां एक ओर पन्ना कलेक्टर द्वारा वैक्सीन लगवाने हेतु लोगो को प्रेरित किया जा रहा है एवं आम आदमी की सुविधाओं हेतु कई केंद्र खोले गए है किंतु देवेंन्द्र नगर की स्थिति दयनीय बानी हुई है स्थानीय कर्मचारियों के लापरवाह रवैये से आम जनता ग्रामीण अंचलोसे आने के बाद भी वैक्सीन नही लगवा पा रही है देवेंन्द्र नगर साशकीय कंन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नगर परिषद देवेंन्द्र नगर , एवं ओल्ड सी एच सी वैक्सीनेशन केंद्र में अव्यवस्थाएं चरम स्थिति पर है केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नही है केंद्रों में कंप्यूटर ऑपरेटरों की व्यवस्थाएं ना होना सब से बड़ा कारण बन रही है कुछ लोग आम जनता को भी ठग रहे है सूत्रों की माने तो वाद विवाद की स्थितियां तक निर्मित हो रही है आम जनता दूर से ग्रामीण अंचलों से आ कर बिना वैक्सीन लगवाए लौट रही है
संतोष अग्निहोत्री की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know