मुकदमा दर्ज होने के बाद भी नहीं हुआ घटना का खुला
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अम्बेडकरनगर। माह भर पूर्व दुकान का ताला तोड़कर नगदी समेत एक लाख रुपए का सामान उठा ले जाने के मामले में पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर दिया। मामला नगर के अटिका मार्ग पर स्थित दुकान का कीमती सामान चोरी हो जाने का है।
नगर के गोविंदपुर गनेशपुर निवासी मायाराम यादव की अटिका मार्ग पर जनरल स्टोर की दुकान है। प्रतिदिन की तरह वह 13 जून को दुकान बंद कर घर चले गए। दूसरे दिन सुबह दुकान खोलने आने पर देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था दुकान से कंप्यूटर सिस्टम, एल सीडी, साउंड सिस्टम एवं डेसटॉप के अलावा सामान खरीदने के करने के लिए रखा हुआ 40 हजार रुपए चोरों ने उड़ा दिया था। हिंदुस्तान ने इस मामले को दो बार प्रकाशित करने पर घटना के 10 दिन बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया चंद्र कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। घटना का खुलासा ना होने स्थानीय दुकानदारों में भाई व्याप्त रहता है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर ने बताया कि मामले की छानबीन कराई जा रही है और शीघ्र ही घटना का खुलासा भी कर दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know