जौनपुर: लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर मोहल्ले में गुरुवार को पट्टीदार ने पुरानी रंजिश को लेकर युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। बचाने पहुंचे उसके पिता को भी पीटकर घायल कर दिया। युवक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि पिता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
मोहल्ले के दिनेश कुमार गौड़ घर से टीडी कालेज के पास स्थित अपनी चाट की दुकान पर जाने के लिए निकला तभी पट्टीदार ने उसकी गर्दन पर चाकू से प्रहार कर दिया। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसकी चीख सुनकर घर से निकले उसके पिता महेंद्र गौड़ को भी हमलावर ने पीटकर घायल कर दिया। मोहल्लेवासियों के जुटने पर हमलावर फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने चोट की गंभीरता को देखते हुए दिनेश को भर्ती कर लिया, जबकि महेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know